नितेश वर्मा उप सम्पादक एम आर जे न्यूज महराजगंज
महाराजगंज l आगामी 27 व 28 फरवरी 2026 को जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महाराजगंज में हिंदुस्तानी अकादमी प्रयागराज और उत्तर प्रदेश संस्कृत विभाग तथा जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज के हिंदी विभाग के संयुक्त प्रावधान में दो दिवसी राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शिक्षा संस्कृति और संस्कार का प्रसार मूलभूत से समाहित रहेगा भारतीय ज्ञान परंपरा बौद्ध दर्शन और साहित्य विषय पर आयोजित होने वाले इस संगोष्ठी के सांस्कृतिक संध्या कवि सम्मेलन पुस्तक मेला विज्ञान उत्सव के साथ ही प्रोफेसर शिब्बन लाल सक्सेना समाज सेवा सम्मान, हरिद्वार भट्ट साहित्य सम्मान तथा सोनपति देवी नारी शक्ति सम्मान से तीन लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा l
पीजी कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन सांस्कृतिक संध्या सम्मान समारोह पुस्तक मेला और विज्ञान उत्सव को लेकर तैयारी बैठक की गई जिसमें अलग-अलग शिक्षकों और कर्मचारियों को दायित्व सौंप गए l
प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि यह दो दिवसी उत्सव महाविद्यालय के लिए एक बड़ा उत्सव है और इस दो दिवसीय विज्ञान उत्सव के साथ ही समस्त कार्यक्रमों के संयोजन की जिम्मेदारी महाविद्यालय के मुख्य नियंता हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ बिपिन यादव को दिया गया है ।
उन्होंने बताया कि सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम, अमित सिंह भैया फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें राजकमल प्रकाशन समूह नया परिमल प्रयागराज भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश भी आयोजन में अपनी भागीदारी निभाएंगे ।
इस आयोजन के संयोजक डॉक्टर विपिन यादव ने बताया कि इस दो दिवसीय उत्सव में अनेक विश्वविद्यालय के कुलपति पूर्व कुलपति आचार्य वैज्ञानिक साहित्यकार और समाजसेवी सहित शिक्षक और शोध छात्रों को अपनी मौलिक रचना और लेख प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान होगा । हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ राणा प्रताप तिवारी को आयोजन सचिव डॉक्टर विजय आनंद मिश्र को सह संयोजक डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को सहसंयोजक डॉ नंदिता मिश्रा को सहसंयोजक की जिम्मेदारी सौंप गई है ।
कवि सम्मेलन में डॉक्टर नीलोत्पल मृणाल, डॉ विनम्र सेन सिंह, मनु वैशाली, रामायण घर द्विवेदी, डॉक्टर चारूशीला सिंह, विकास बौखल, सांस्कृतिक संध्या को गति प्रदान करेंगे l
बैठक में प्रोफेसर उमेश प्रसाद यादव प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार सोनकर डॉ राहुल कुमार सिंह दिवाकर सिंह डॉ धर्मवीर डॉ छट्ठू यादव गुलाबचंद डॉक्टर ज्योत्सना पांडे डॉक्टर अपर्णा राठी अनिल कुमार सिंह डॉक्टर पीयूष जायसवाल डॉ के आर यादव डॉ देवेंद्र पाठक डीआर सिद्धार्थ नाथ शुक्ला, सरवन पटेल डॉक्टर शांति शरण मिश्रा राजीव कुमार द्विवेदी संतोष पटेल रामनारायण नायक नरेंद्र नाथ सिंह अतुल कुमार घोष बड़े कुमार गौतम सहित अनेक शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे l
Maharajganj News: महराजगंज में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी: 27-28 फरवरी को जुटेंगे दिग्गज साहित्यकार
Published On:
Live User: 0
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com









