ब्रेकिंग न्यूज़
Loading latest posts...

पर जुड़े

विज्ञापन हेतु संपर्क करें 7754835841

Lucknow News: महिला डांसर के साथ सिपाही ने ठुमके लगाए और लुटाए पैसे

11
views
3 weeks ago
Published On:

Follow Us

Lucknow News: नितेश वर्मा उप सम्पादक एम आर जे न्यूज महराजगंज

लखनऊ।*थाना रहीमाबाद क्षेत्र के गोंदा मुअज्जमनगर गांव में बिना परमिशन का आर्केस्ट्रा किया गया था। उसमें सिपाही हृदेश गौतम ने महिला डांसर के साथ डांस करने लगे बताया जा रहा रहीमाबाद पुलिस फोर्स वहां पर तैनात थी उसके बावजूद बिना परमिशन के आर्केस्ट्रा किया गया था।

एक तरफ योगी सरकार अवैध परमिशन पर रोक लगा रखी है तो वहीं दूसरी तरफ रहीमाबाद थाने के बेलगाम सिपाही हृदेश गौतम ने तंदूरी मुर्गी सुनते ही अपने सीने से चिपकाने के लिए महिला बारबालाओं से ठुमके लगाने लगे और जमकर पैसे लुटाए।

जबकि यूपी पुलिस की 24 घंटे ड्यूटी रहती है साल में 12 महीने होते हैं 13 महीने की सैलरी दी जाती है

उसके बावजूद रहीमाबाद थाने के बेलगाम सिपाही को ड्यूटी के लिए मेला में खड़ा किया गया था वही पर बार बालों महिलाओं के के साथ ठुमके लगाकर पैसे भी लुटाए जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बताया जा रहा है सिपाही हृदेश गौतम कई सालों से मलिहाबाद से लेकर रहीमाबाद थाना बनते ही पोस्टेड है।

अभी तक उच्च अधिकारियों कि इस बेलगाम सिपाही पर नजर नहीं गई है।

कई शिकायत होने के बावजूद अधिकारी बचाते हुए नजर आते हैं सिपाही हृदेश गौतम को

रहीमाबाद थाने से अधिकारियों तक सिपाही हृदेश गौतम की कई शिकायत होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई

अब देखना यह है कि सरकार की छवि और उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि धूमिल कर रहा है सिपाही हृदेश गौतम पर कब की जाएगी कार्यवाही।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

News Desk

नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।

For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com

Related News

Leave a Comment