Lucknow News: मुन्ना अन्सारी सम्पादक एम आर जे न्यूज महराजगंज
लखनऊ। मकनपुर। हिंदुस्तान मे सबसे पहले आने वाले सूफी हजरत सैय्यद बदीउद्दीन जिंदा शाह मदार र, अ, का 609 वा उर्स ए पाक 7 ,8 , 9, नवंबर को मनाया जा रहा है ।
आप वालिद की तरफ से हुसैनी और वालिदा की तरफ से हसनी सैय्यद है, आपने पैदा होते ही अपने महबूब हकीकी को सजदा किया आपके पीरो मुर्शीद ब्याजीद बुस्तामी उर्फ तैफूर शामी है
आप 14 साल की उम्र मे आलिम हो गए थे, आप हिंदुस्तान के पहले मुबिल्लिगए इस्लाम है आप 282 हिजरी मे हिंदुस्तान तशरीफ लाए, और मखलूके
खुदा को फैज रसानी और दावते तब्लीगी इस्लाम के काम को अंजाम दिया,
और लाखों लोगों को दावत ए
इस्लाम मे दाखिल किया,
जनपद कानपुर स्थित मकनपुर मे तशरीफ लाए
हामिले मकाम शम्सियते वसीले मकामे महबूबियत
कुले वहदत मालिकुल आरफीन शमशुल अफ़लाक़
कुतुबल इरशाद सैयदना सैय्यद बदीउद्दीन अहमद जिंदा शाह मदार र, अ, का
609 वा उर्स पाक 7, 8, 9, नवंबर मुताबिक 15 ,16, 17,
जमादिउल मदार को मनाया जाएगा , मकनपुर शरीफ मे
मकनपुर के सज्जादा नशीन
पीर सैय्यद हिदायत अहमद जाफरी मदारी साहब ने जानकारी दी, हिंदुस्तान मे सुफिजियम और खानकायत
की बुनियाद रखने वाले 282 हिजरी मे तशरीफ लाने वाले हजरत सैय्यद बदीउद्दीन जिंदा शाह मदार र, अ, का
609 वा उर्स ए पाक 7, 8, 9 नवंबर दारुनूर मकनपुर मे
मनाया जा रहा है, जिसमें लाखों की तायदात मे जायरीन आते है और अपनी तमाम खाली झोलियों को
भर कर जाते है, वो कुतुबल मदार जिसकी विलादत 242 हिजरी सीरिया मे हुई और
838 हिजरी मे आपका विसाल हुआ।
Lucknow News: सूफी सय्यद बदीउद्दीन जिन्दा शाह मदार रदिअल्लाहो अन्हु का 609 वाँ उर्स 7, 8, 9 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा
Published On:
Live User: 1
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com











