ब्रेकिंग न्यूज़
Loading latest posts...

कोर्ट के आदेश पर मकान मालिक ने पुलिस की मौजूदगी में उप डाक घर का सामान सड़क पर फैंका जानिए क्या है मामला

Published On:

Follow Us

कदौरा (जालौन ) महज 80 रूपये प्रतिमाह मकान का किराया निर्धारित होने के बावजूद विगत 19 वर्ष से किराया जमा न करने पर कोर्ट के आदेश पर मकान मालिक ने पुलिस की मौजूदगी मे उप डाक घर का सामान सड़क पर फिकवा दिया जिससे डाक घर आए खाताधारको मे हड़कंप मचा रहा ज़ब की उप डाकपाल मकान मालिक से कुछ दिनों की मौहलत मांगते रहे लेकिन उसका कोई असर दिखाई नहीं दिया |
गौरतलब है की बावनी स्टेट के नाम से नगर मे उपडाकघर 1964 से ग्राम बबीना निवासी अजीत निगम पुत्र दायनिधि निगम के मकान मे संचालित है उस वक्त किराया मात्र 30 पैसे प्रतिमाह निर्धारित था कुछ सालो बाद किराया बढ़ने पर सितंबर 2006 मे उक्त मकान का किराया 80 रूपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया लेकिन डाक घर विभाग ने 2006 से मकान मालिक को किराये की रकम नहीं दी कई बार मकान मालिक ने विभाग से कई बार किराया मांगा लेकिन विभाग ने नहीं दिया तो मकान मालिक अजीत निगम ने सिविल जज जू डि मे जज दानबीर सिँह की अदालत मे एक याचिका दायर की और मकान को खाली करवाने व बकाया किराया दिलाने की गुहार लगाई जिस पर अदालत ने डाक विभाग को नोटिस जारी करते हुए किराया जमा करने का निर्देश दिया तो डाक विभाग के बकील ने समय मांगते रहे कई बार समय देने के बावजूद ज़ब किराये की रकम अदा नहीं की गई और न ही मकान खाली किया गया तो 11 मार्च 2025 को अदालत ने पुलिस अधीक्षक को मकान खाली करवाने का निर्देश दिया जिस पर शनिवार को पुलिस की मौजूदगी मे मकान मालिक ने डाक घर का सारा सामान सड़क पर फेक दिया जिससे डाक घर के पास अफरा तफरी का माहौल बना रहा और खाता धारक परेशान दिखाई दिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सुनील प्रजापति ऐंधा

नमस्कार मेरा नाम सुनील प्रजापति है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश जनपद-जालौन उरई से जुड़ी खबरे लिखता हूं अगर मेरे द्वारा लिखे गए खबर मे कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे संपर्क करके खबर को सुधार करवा सकते है! WhatsApp Number 7754835841 📞 9793829472 के जरिए धन्यवाद

For Feedback - mrjnews.in@gmail.com

Related News

Leave a Comment