राहुल गांधी ने पूरे भारत को जोड़ने के लिए पैदल यात्रा की है ,वह आम लोगो के साथी हैं,सिर्फ़ चंद उद्योगपतियों के नहीं राजेश तिवारी
सुल्तानपुर।सुल्तानपुर मंत्री नंद गोपाल के बयान पर दुबेपुर ब्लॉक के उदयपुर निवासी कांग्रेस नेता राजेश तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के मंत्री भी आत्ममुग्धता में चूर है,उन्हें पता ही नहीं की राहुल गाँधी लगातार आम जन मानस की लड़ाई लड़ रहे है,देश का बच्चा बच्चा जानता है की बीजेपी सरकार झूठ और फरेब की सरकार है,अच्छे दिन का वादा करके देश की दुर्गति कर दिया है उत्तर प्रदेश में हर साल बड़े वादे होते है की उद्योग लगेंगे ,मंत्री जी आज जहाँ आये है इस जिले में एक भी उद्योग नहीं लगा है ,बीजेपी के नेता मंत्री सिर्फ़ बयानबाजी में माहिर है ,जनता उन्हें अच्छी तरह से पहचान चुकी है ।
















