Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye आज के समय फोटो खींचने का शौक हर किसी को होता है तो क्यों न हम अपनी इस आदत को एक पेशेवर में बदल दे । तो दोस्तो अगर आपके पास भी अगर फोटोग्राफी स्किल है और आप भी फोटो बेचकर पैसे कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े । इस पोस्ट हम आपको बताएंगे की कैसे आप फोटोज को बेचकर पैसे कमा सकते है
फोटोग्राफी एक कला है जिसकी मदद से आप बेहतरीन फोटो खीच सकते हैं और अगर ये कला अपने अंदर है तो आप भी फोटो क्लिक कर के पैसे कमा सकते है ।
आप अलग अलग प्रकार की फोटो को क्लिक कर सकते है जैसे जीव जंतुओं की , चिड़ियों की , पौधो की , और भी । और आप इन फोटोज को बेचकर आप पैसे कमा सकते है। और हा आप इस बात का भी ध्यान ध्यान करे की सारी फोटो क्लियर हो।
महीने के 15 से 20 हजार Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye
दोस्तो आइए जानते है की आप कैसे फोटो बेचकर पैसे कैसे कमा सकते है। कई बार बिजनेस उद्देशय के लिए भी फोटो की अवश्यता होती है । जिसके लिए फोटो स्टॉक का यूज किया जाता है ।
इस पोस्ट हम आपको बताएंगे की आप किस किस वेबसाइट पर अपनी फोटो बेच सकते है । आइए जानते है की कैसे आप फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है।
तो दोस्तो सबसे पहले आप अपना niche चुने। ये बहुत ही इंपोर्टेंट स्टेप है । क्यों की इससे ही पता चलता है की आपकी फोटो किससे related है । आप बहुत सारे niche आजमा सकते हैं जैसे जर्नलिज्म फोटो , फैशन, खेल , आदि ।
आइए जानते है की कौन कौन से niche होते है । और कैसे आप उनका यूज कर सकते है ।
- प्रोट्रेट फोटोग्राफी : प्रोट्रैट फोटोग्राफी सबसे लोकप्रिय प्रकार की फोटोग्राफी में से एक है । इस प्रोटोग्राफी को हम अपने फोन के द्वारा भी खीच सकते है। यह फोटोग्राफी आपको किसी भी तरह की फोटो खींचने की अनुमति देती है ।
- ट्रैवल फोटोग्राफी : इस फोटोग्राफी ने आप अलग अलग जगह की फोटो क्लिक कर सकते है । बड़े बड़े शहरों की फोटोग्राफी कर सकते है । आप नई नई जगहों को खोज करते हुए अनेक अनुभवों का आनंद ले सकते है ।
- लैंडस्केप फोटोग्राफी : जो लोग ट्रैवल करते है वो लोग जरूर जहा जाते है वहा की तस्वीर जरूर खींचते होगे । इस फोटोग्राफी में आप पेड़ पौधो , ऊंचे ऊंचे पहाड़ों , और नेचर की फोटो क्लिक कर सकते है । इन दिनों लैंडस्केप फोटो में सूर्य उदय से सूर्य अस्त तक और रात में आसमान की फोटो ले सकते है ।
- पेट फोटोग्राफी : पालतू जानवरों की फोटोग्राफी लोगो द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है । आप अलग अलग जानवरों की तस्वीरें खीच सकते है । और अपने फोटो को और बेहतर बनाने के लिए आप वाइड एंगल लेंस के साथ क्लोज अप फोटो खीच सकते है ।
- एस्ट्रोफोटोग्राफी : एस्ट्रोफोटोग्राफी में आकाश को विषय के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। आप रात के समय में सितारों से भरे आसमान की फोटो खीच सकते है। यह सबसे कठिन फोटोग्राफी है क्यों की जब तक आपको खगोलीय विज्ञान के बारे में पता नही रहेगा तब तक आप एस्ट्रोफोटोग्राफी नही कर सकते है ।
- खेल फोटोग्राफी : खेल फोटोग्राफी एक बहुत ही पेशेवर क्षेत्र है । जो लोग खेल फोटोग्राफी करते है आमतौर पर वो लोग स्पोर्ट्स कैमरे और लंबे और भारी लेंस से लैस होते है । इसमें बहुत ही स्पीड शूटिंग होती है ।
- इवेंट फोटोग्राफी : इवेंट फोटोग्राफी बहुत ही लोकप्रिय क्षेत्र है जिसमे कई प्रकार के इवेंट शामिल है जैसे शादी, जन्मदिन, कॉन्सर्ट, आदि । इसमें अलग अलग फोटोग्राफी स्किल की जरूरत पड़ती है क्यों की आपको खूबसूरत पलों से लेकर आयोजन स्थल और भोजन सबकी फोटोग्राफी करनी पड़ती है।
- फैशन फोटोग्राफी : तो दोस्तो आज के समय में फैशन फोटोग्राफी की माग बहुत ज्यादा है । ज्यादातर लोगो का मानना है की विज्ञापन और मार्केटिंग में इसकी माह बहुत ज्यादा है । फैशन फोटो आमतौर पर सुपरमॉडल की हाई फैशन, कपड़े, जूते में दिखाई देती है।
Best Q Image editing kare और बढ़िया पैसे कमाए
तो दोस्तो अगर आप भी चाहते है की आपके द्वारा खींची गई फोटो लोगो को पसंद आए तो आप सबसे पहले इस बात का ध्यान रखे की आपकी फोटो बेस्ट क्वालिटी की हो ।
सबसे पहले आप अपनी फोटोज को अच्छे से edit करे । और साथ ही इस बात का भी खास ख्याल रखे की आपके फोटो की क्वालिटी अच्छी हो जिससे सबको आपकी फोटो अच्छी लगेगी। बहुत सारे ऐसे ऐप्स है जिसकी मदद से आप अपनी फोटोज को एडिट कर सकते है ।
फोटो बेचने के लिए कौन सी वेबसाइट अच्छी है? Best Platforms to Sell Your Photo
तो दोस्तो अगर आप भी चाहते है की आप की फोटोज की अच्छी प्राइज मिले तो आइए हम आपको बताते है है की वो कौन कौन सी वेबसाइट्स है जिसपे पर अपनी फोटो को बेच सकते हैं ।
- अपनी वेबसाइट पर फोटो बेचे : सबसे बेस्ट तरीका है की आप अपनी ही वेबसाइट पर फोटो डाले । इसके लिए आपको एक वेबसाइट खरीदनी पड़ेगी और फिर आप उस पर फोटो अपलोड कर सकते है ।
- Alamy : आलमी एक बहुत ही बेहतरीन प्लेटफार्म है जिस पर आप अपनी स्टॉक फोटो आसानी से बेच सकते है । क्यों की इसके कोई नियम नहीं होता है । यह पैसे के लिए एक अच्छा विकल्प है ।
- 500px : 500px एक आनलाइन मार्केटप्लेस है जो ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है । 500px पर शुरू करना बहुत ही आसान है बस एक मुफ्त खाता सेट करे और अपनी फोटो जोड़े।
- टूरफोटस : टूरफोटस एक ऐसी वेबसाइट है जिसमें आप टूरिस्ट और ट्रैवलिंग फोटोग्राफी की फोटो को बेच सकते है । और कई ट्रैवल एजेंसी इन फोटो का यूज करती है ।
- क्रेस्टॉक : क्रेस्टॉक आपकी फोटोग्राफी के लिए पैसे कमाने का बेस्ट और सरल तरीका है इस पर आप मुफ्त खाता बनाएं और अपनी फोटो अपलोड करे ।
Popular stock photo websites
कुछ ऐसे पॉपुलर वेबसाइट है जिस पर आप आसानी से अपनी फोटो को स्टॉक कर सकते है । आइए जानते है की कौन कौन से वेबसाइट है जिसपे आप अपनी फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है ।
शटरस्टॉक
शटरस्टॉक एक बहुत पॉपुलर और लोकप्रिय वेबसाइट है जिसे ऑनलाइन फोटो खरीदने के लिए जाना जाता है । इनके पास से लाखो ग्राहक फोटो खरीदते है । ।
एक बार जब आप साइट योगदान देने वाला बन जाते है और तब कोई आपका फोटो खरीदता है या डाउनलोड करता है तब आप पैसे कमाने लगते है। शटरस्टाक अपको माशिक भुगतान करता है ।
एडोब स्टॉक
एबोड स्टॉक एक फोटोशॉप और लाइटरूम सहित सबसे लोकप्रिय फोटोग्राफी बचने वाली वेबसाइट है । यह प्लेटफार्म लगभग 10 वर्षो से है और इससे ऑनलाइन मार्केट प्लेस के रूप में जाना जाता है ।
एक फोटोग्राफर के रूप में आप लंबे समय तक पैसा कमा सकते है । यह वेबसाइट आपको कॉपी राइट को सुरक्षित रखने की अनुमति देता है इसलिए यह आप पर निर्भर करता है की आप अपनी फोटो पर अधिकार सेट करे।
आईस्टॉक
यह एक प्रीमियम स्टॉक प्लेटफार्म है जो फोटोग्राफर्स को उनकी फोटो के लिए अच्छा दाम देता है । आईस्टॉक की खासियत है कि था पर आपकी फोटो प्रीमियम कस्टमर द्वारा खरीदा जाता है ।
आईस्टॉक पर अपनी फोटो को बेचने के लिए आपको गेटी इमेजेस के साथ पेटरशिप करनी होती है । यह प्लेटफार्म विशेष रूप से उन फोटोग्राफर्स के लिए है जो पेशेवर फोटोग्राफी में माहिर है और अपनी फोटो को उचित मूल पर बेचना चाहते है ।
सबसे बढ़िया फोटो बेचने वाली वेबसाइट
तो दोस्तो सबसे बढ़िया प्लेटफार्म फोटो बेचने के लिए आईस्टॉक ही है क्यों की इस वेबसाइट पर आपके फोटो को प्रीमियम कस्टमर द्वारा खरीदा जाता है । फोटोग्राफर्स के लिए सबसे बेस्ट प्लेटफार्म यही है ।
फोटो बेचने के लिए टिप्स और फोटो बेचने के लिए क्या करना पड़ता है
तो दोस्तो आपको अपनी फोटो बेचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते है की वो कौन कौन सी बाते है जिसका आपको ध्यान रखना चाहिए । आप इस बात का जरूर ध्यान रखे की आप बेस्ट प्लेटफार्म पर ही अपनी तस्वीर को बेचे । और आपकी फोटो की क्वालिटी भी बेस्ट हो।
फोटो बेचकर कितने पैसे कमा सकते हैं?
तो दोस्तो आप फोटो को बेचकर अधिक पैसे कमा सकते है । अगर आपकी फोटो को लोग पसंद करने लगते है तो आप आराम से महीने का 100$ से 500$ तक कमा सकते है ।
निकर्ष
तो दोस्तो में आशा करती हूं की मेरे द्वारा लिखे गए इस पोस्ट से आपको अवश्य ही मदद मिलेगी । दोस्तो अगर आप मेरे द्वारा बताई गई बातो का ध्यान रखेंगे तो आप जरूर पैसे कमाने में सफल होगे । दोस्तो आप भी फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है। तो दोस्तो आप अपने फोटो खींचने के शौक को अपने एक पेशे में बदल सकते है । तो क्यों न आप भी अपने इस प्रतिभा को पचाने और घर बैठे आसानी से पैसे कमाए। Privacy Policy