ब्रेकिंग न्यूज़
Loading latest posts...

विज्ञापन हेतु संपर्क करें 7754835841

Nothing Phone 3a & 3a Pro: धमाकेदार फीचर्स का जलवा!

40
views
1 month ago
Last Updated:

Follow Us

दोस्तो आज के समय में हर दिन किसी ना किसी कंपनी का फोन लॉन्च होता ही रहता हैं। उसी तरह से नथिंग कंपनी ने नए सीरीज का फोन लॉन्च किया है। Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro आगे हम इसके कैमरा डिस्प्ले प्रोफॉर्मेन्स और कीमत के बारे में बात करेंगे हमारे साथ बने रहिए और जाइए Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro सीरीज की पूरी जानकारी 

नथिंग अपने बैक पैनल के ट्रांसपेरेंट लुक के लिए जाना जाता है नथिंग पहला मोबाइल फोन कंपनी है जिसने अलग हट के बैक पैनल को ट्रांसपेरेंट दिखने वाला फोन मार्केट में लेके आया और लोगो को भी इनका ट्रांसपेरेंट दिखने वाला फोन बहुत पसंद किया। 

Nothing Phone 3a & Nothing Phone 3a Pro  के बेहतरीन फीचर 

_Nothing Phone 3a & Nothing Phone 3a Pro

जैसा कि आप लोग जानते ही है नथिंग अपने अलग लुक के लिए जाना रहा है। नथिंग ने अपने नए मॉडल में कुछ चेंजेस किए है पहले मॉडल के मुताबिक इस मॉडल में आप को बहुत से अलग अलग फीचर देखने को मिलेंगे। 

Nothing Phone 3a & Nothing Phone 3a Pro डिस्प्ले 

सबसे पहले अगर हम नथिंग के दोनों फोन के डिस्प्ले के बारे में बात करे तो दोनों में अगल अलग साइज के डिस्प्ले देखने को मिलते है Nothing Phone 3a में आप को 6.77- इंच और 1080×2392 पिक्सल रेजुलेस का डिस्प्ले देखने को  मिलता है। और  Nothing Phone 3a Pro में आप को 6.70- इंच और 1080×2392 पिक्सल रेजुलेस का डिस्प्ले देखने को  मिलता है।

Nothing Phone 3a & Nothing Phone 3a Pro कैमरा

अगर आप फोन लेने जाते हो तो सबसे पहले उसमें क्या क्या देखते हो। मुझे लगता है कि आप में से काफी लोग होंगे जो फोन लेने से पहले कैमरा के बारे में जाना चाहते होंगे। अगर हम नथिंग फोन के कैमरे में बारे में बात करे तो दोनों मॉडल में सिर्फ फ्रंट के कैमरे में चेंज है। Nothing Phone 3a में आप को 32- मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 50+50+8 मेगापिक्सल के बैक कैमरा देखने को मिले है। ओर Nothing Phone 3a Pro में आप को 50- मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 50+50+8 मेगापिक्सल के बैक कैमरा देखने को मिले है 

Nothing Phone 3a & Nothing Phone 3a Pro प्रोसेसर 

नथिंग फोन के दोनों मॉडल में  प्रोसेसर एक जैसा ही है क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7s Gen3 का इस्तेमाल किया गया है। जो गेमिंग और हैवी वर्क के लिये बढ़िया साबित होता है।  

Nothing Phone 3a & Nothing Phone 3a Pro रैम 

अगर हम नथिंग के दोनों मॉडल के फोन में अलग अलग रैम देखने को मिलते हैं। Nothing Phone 3a में आप को 8GB रैम देखने को मिलते है। साथ ही Nothing Phone 3a Pro में दो वेरिएंट उपलब्ध 8GB रैम और 12GB रैम जो काफी बढ़िया है। 

Nothing Phone 3a & Nothing Phone 3a Pro स्टोरेज 

नथिंग के इन दिनों मॉडल के फोन में अलग अलग स्टोरेज साइज देखने को मिलते है। Nothing Phone 3a Nothing Phone 3a Pro के दो दो वेरिएंट है। दोनों मॉडल में आप को 128GB और 256GB स्टोरेज साइज देखने को मिलते है। 

Nothing Phone 3a & Nothing Phone 3a Pro बैट्री 

अगर हम नथिंग फोन के इन दिनों मॉडल के बैट्री के बारे में बात करे तो इन दोनों मॉडल में आप को एक जैसा 5000mAh बैट्री देखने को मिलते है। 

Nothing Phone 3a & Nothing Phone 3a Pro ऑपरेटिंग सिस्टम

नथिंग फोन के इन दोनों मॉडल के फोन में आप को एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलते है। 

Nothing Phone 3a & Nothing Phone 3a Pro चार्जर सिस्टम 

अगर हम नथिंग फोन के इन दिनों मॉडल के चार्जिंग सिस्टम के बात करे तो इसमें आप को टाइप सी चार्जिंग प्वाइंट देखने को मिलते है। और इसके चार्जिंग सपोट की बात करे तो इसमें 50w का फास्ट चार्जिंग सपोट करता है।  

Nothing Phone 3a & Nothing Phone 3a Pro कीमत 

नथिंग फोन के इन दोनों फोन के अलग अलग वेरिएंट है। जिसके कीमत भी अलग अलग देखने को मिलते है। Nothing Phone 3a 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का कीमत ₹24999 रुपए बताया जा रहा है। और Nothing Phone 3a के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का कीमत ₹26999 रुपए बताया जा रहा है। Nothing Phone 3a Pro 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का कीमत ₹29999 रुपए बताया जा रहा है। Nothing Phone 3a Pro 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का कीमत ₹31999 रुपए और ₹33999 रुपए बताया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MRJ News

नमस्कार, मैं कुन्दन MRJNews.in के लिए टेक्नोलॉजी से सम्बन्धी न्यूज लिखता हु। मेरा उद्देश्य है आपको हर दिन की महत्वपूर्ण और टेक्नोलॉजी से सम्बन्धी ताज़ा खबरें प्रदान करना, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। जानकारी पसंद आई हो तो अपना फीडबैक जरूर दे धन्यवाद

For Feedback - mrjnews.in@gmail.com

Leave a Comment