Ghaziabad News: गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी के निवासियों की देखरेख में ही मन्दिर के लिए खर्च होगी सभी दान की राशि
गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी के श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर में मंगलवार को दान पात्र सार्वजनिक रूप से खोला गया। ऐसा 8 साल में पहली बार हुआ है कि इस मंदिर का दान पात्र सोसायटी के निवासियों की उपस्थिति में खोला गया है। मन्दिर के दान पात्र में लगभग 49 हजार रुपये निकले हैं। मन्दिर के नाम पर चल रहे एक अवैध ट्रस्ट की शिकायत करने के बाद यह कदम उठाया गया है। अब से पहले इस दान पात्र को ट्रस्ट चला रहे व्यक्तियों द्वारा ही खोला जाता था और निवासियों को हिसाब भी नहीं दिया जाता था। सोसायटी के व्हाट्सएप ग्रुप में मन्दिर के दानपत्र को सार्वजनिक रूप से खोले जाने का संदेश प्रेषित किया गया था। मंगलवार को वीडियोग्राफी करते हुए मन्दिर के दान पात्र को खोला गया और उसमें निकली दान राशि को गिना गया। सभी निवासियों के सामने वीडियो बनाकर नया ताला लगाकर चाबी मैनेजर राहुल त्यागी को दे दिया गई। मैनेजर राहुल त्यागी ही अब धार्मिक आयोजनों में खर्च होने वाली राशि दान पात्र से निकालकर दिया करेंगे। इस मौके पर सोसायटी के ही रहने वाले निवासी गौरव बंसल ने बताया कि अवैध ट्रस्ट की शिकायत उन्होंने पुलिस, मुख्यमंत्री पोर्टल और कोर्ट में भी केस डाला हुआ है। दान पात्र खुलते समय उन्होंने बताया कि जल्द ही मन्दिर के सुचारू रूप से संचालन के लिए एक निवासियों की कमेटी भी गठित की जाएगी। मंदिर में लगा हुआ सीसीटीवी कैमरा भी खराब है उसे भी जल्दी सही कराया जाएगा। स्थानीय निवासी अंजुला गुप्ता ने बताया कि यह मंदिर सभी गुलमोहर निवासियों का है और चंदा भी सभी निवासी कि इसमें डालते हैं इसीलिए अब सारा खर्चा निवासियों की देखरेख में ही खर्च होगा। दान राशि गिनवाने में मंदिर के पुजारी राजीव मिश्रा, डॉ सीमा गुप्ता, राजीव चतुर्वेदी, सतीश गुप्ता, सुभाष गर्ग, राजीव भसीन, अनुज बंसल, अंजुला गुप्ता, विशाल बिग, अमित सिंघल, कुमार गौरव, शौर्य शुक्ला, हर्ष वर्मा, राम सरन जग्गा आदि काफी निवासियों का सहयोग रहा।
Ghaziabad News: 8 साल बाद सार्वजनिक रूप से खोला गया श्री शिव बालाजी धाम मंदिर का दान पात्र, श्रद्धालुओं में उत्साह
Published On:
इसे भी पढ़ें
मुन्ना अंसारी
नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com


















