ब्रेकिंग न्यूज़
Loading latest posts...

पर जुड़े

विज्ञापन हेतु संपर्क करें 7754835841

Kanpur News: केस्को में तीन माह में दो ट्रांसफार्मर हुए क्षतिग्रस्त, विभाग को बड़ा नुकसान

23
views
1 week ago
Published On:

Follow Us

मुन्ना अन्सारी सम्पादक एम आर जे न्यूज महराजगंज

कानपुर। केस्को में बीते तीन महीने के अंदर दो महत्वपूर्ण पावर ट्रांसफार्मरों के क्षतिग्रस्त होने से विभाग को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। इस लापरवाही के केंद्र में अधिशासी अभियंता (एक्सियन) अरुण कुमार का नाम सामने आ रहा है, जिन पर कोई कार्रवाई न होने से कर्मचारियों और उपभोक्ताओं में रोष है।ताजा मामला गुरुवार सुबह 5 बजे का है, जब अहिरवा उप केंद्र पर लगा 5 एमवीए का पावर परिवर्तक क्षतिग्रस्त हो गया। इससे पहले, तीन माह पूर्व रूमा उप केंद्र का 5 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर भी इसी तरह खराब हुआ था। उस समय जेई और एई पर निलंबन की कार्रवाई हुई थी, लेकिन एक्सियन अरुण कुमार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, जिसके लिए एमडी केस्को का संरक्षण प्राप्त होने की बात कही जाती है।बताया जाता है कि अरुण कुमार की कार्यशैली बेहद खराब है; वह साइड पर जाने के बजाय ऑफिस में बैठकर समय बिताते हैं। उनकी कार्यप्रणाली पर चेयरमैन यूपीपी अखिल द्वारा कार्रवाई करने का सवाल भी उठ रहा है।मौजूदा क्षति के लिए परीक्षण के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार की मिलीभगत और लापरवाही भी जिम्मेदार बताई जा रही है, क्योंकि ट्रांसफार्मर की सुरक्षा उपकरणों को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी उन्हीं की थी। यदि सुरक्षा उपकरण सही काम करते तो ट्रांसफार्मर को बचाया जा सकता था। अब, एक्सियन अरुण कुमार ने खुद को और अपने चहेतों को बचाने के लिए रातों-रात ट्रांसफार्मर बनवाने का ‘षड्यंत्र’ रचा है। सवाल यह है कि प्रबंधन आखिर कब तक इस लापरवाही पर आंखें मूंदे रहेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

News Desk

नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।

For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com

Related News

Leave a Comment