नितेश वर्मा उप सम्पादक एम आर जे न्यूज महराजगंज
उत्तर प्रदेश-लखनऊ। कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के रतनलाल नगर में गुरुवार देर शाम कोचिंग से लौट रहे हाईस्कूल के छात्र सार्थक चौधरी (15) की स्कूटी में इंटरनेट की टूटी हुई केबिल उलझ गई। जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर दूर जा गिरी और छात्र 10 फीट उछलकर दूर जा गिरा,हेलमेट न लगाने की वजह से उसके सिर में गंभीर रूप से चोट आ गई। पीछे से आ रहे दोस्तों ने कोचिंग टीचर और परिजनों को फोन कर हादसे की जानकारी दी। आनन-फानन मौके पर आए कोचिंग टीचर और परिजन उसे गोविंद नगर स्थित निजी अस्पताल और फिर हैलट ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार सार्थक करीब 10 फीट उछलकर सिर के बल सड़क पर जा गिरा। गिरते ही उसके सिर के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। उसे गंभीर हालत में देखकर दोस्तों के होश उड़ गए। वह रो रोकर राहगीरों से उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए मदद मांगने लगे।
उक्त घटना की जानकारी एक छात्र ने कोचिंग शिक्षक टीचर अमन खट्टर को हादसे की सूचना दी। वह मौके पर आए और छात्र की मां सोनम को घटना की जानकारी दी। हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।












