मोहम्मद अजहरुद्दीन संवाददाता एम आर जे न्यूज महराजगंज
गोरखपुर। शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र मे अनुकरणीय योगदान देने वाले केबीएस यूनिक ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के चेयरमैन व प्रबंधक कुलदीप पाण्डेय को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया और बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स एण्ड कॉउन्सिल एडमिन्सट्रेटर से जुड़ी एस एस फाउंडेशन संस्थान दिल्ली ने शिक्षा के क्षेत्र मे अलग पहचान बनाने वाले कुलदीप पाण्डेय को हॉनररी डॉक्टरेट अवार्ड से सम्मानित किया। कुलदीप पाण्डेय को यह सम्मान उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे किये जा रहे योगदान के लिए दिया गया। पाण्डेय जी को यह डॉक्टरेट की मानद उपाधि सम्मान इस वर्ष 2025 मे दूसरी बार प्राप्त हुआ है। गोरखपुर महानगर के राजेंद्र नगर पश्चिमी निवासी पंडित बृजेश पाण्डेय के 31 वर्षीय सुपुत्र कुलदीप पाण्डेय विगत एक दशक से समाजसेवी के रूप मे कार्य करते हुए समाज मे विभिन्न माध्यमों से शिक्षा का भी अलख जगाने का कार्य किया है तथा साथ ही गोरखपुर मे शिक्षण संस्थान का संचालन भी कर रहे हैं। उपाधि मिलने पर पाण्डेय जी ने दिल्ली की संस्थान के प्रति आभार प्रकट किया।
Gorakhpur News: केबीएस यूनिक इंस्टिट्यूट के चेयरमैन कुलदीप पाण्डेय को मिला डॉक्टरेट अवार्ड
Published On:
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com












