Gorakhpur News: गोरखपुर । विते दिनों नगर निगम परिसर गोरखपुर मे स्थित आकाशवाणी के सुरक्षागार्ड द्वारा श्री गोरखनाथ संस्कृत विद्यापीठ के शिक्षक व भाजपा महानगर उपाध्यक्ष बृजेश मणि मिश्र के साथ अभद्रता कि घटना से गोरखपुर के विद्वत् समाज बहुत ही आक्रोशित हैं। दिनांक 17 अक्टूबर दिन शुक्रवार को अधियारीबाग प्राचीन मानसरोवर शिव मंदिर पर भारतीय विद्वत् महासंघ द्वारा बृजेश मणि मिश्रा के समर्थन व सुरक्षा गार्ड के विरोध मे आक्रोश प्रतिक्रिया बैठक किया गया,जिसमे आकाशवाणी के सुरक्षा गार्ड के कृत की घोरनिंदा की गयी। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष पं. रविंद्रनाथ मिश्र ज्योतिर्विद तथा संचालन महामंत्री ज्योतिषचार्य पं. बृजेश पाण्डेय द्वारा किया गया।
बैठक के दौरान पं. अश्वनी कुमार मिश्र ज्योतिर्विद,पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषचार्य,पं. शेषमणि पाण्डेय,पं. वैद्यनाथ द्विवेदी ने आकाशवाणी सुरक्षा गार्ड द्वारा किए गए कृत को घोर निंदनीय बताया तथा कहे की विनम्र स्वभाव के कुशल शिक्षक व जनसेवक बृजेश मणि मिश्र पर
अपमानजनक हमला को विद्वत् समाज बर्दास्त नहीं करेगा,इस पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। अब तक कार्यवाही ना होना और सजा देने के वजाय वेल देना विद्वत् समाज का अपमान है। शासन प्रशासन इस घटना पर विशेष ध्यान दें,क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री जी प्रबुद्ध वर्ग का सम्मान करते हैं। गोरक्षानाथ संस्कृत विद्यापीठ के शिक्षक का अपमान विद्वत् समाज के मान प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ करना घोर निंदनीय है।
बैठक मे पं. रविंद्रनाथ मिश्र,पं. बृजेश पाण्डेय, पं. शेषमणि पाण्डेय, पं. बैद्यनाथ द्विवेदी, पं. अश्वनी कुमार मिश्र, पं. प्रकाश मिश्र,पं. हर्षित उपाध्याय,पं. दिवाकर द्विवेदी, पं. राजकुमार द्विवेदी, पं. गणेश पाण्डेय, पं. मनमोहन मिश्र,पं. ब्रह्मानंद मिश्र, पं.उपेंद्र मणि तिवारी, पं. प्रदुम्न शुक्ल, पं. शक्ति मिश्रा, पं. शिवाकांत तिवारी, पं. अनिल पाण्डेय,पं. हरिश्चंद्र द्विवेदी,पं वेद प्रकाश द्विवेदी, पं. देव मिश्रा पं. आकाश तिवारी, पं. शुभम तिवारी तथा पं. आकाश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
Gorakhpur News: गोरखनाथ संस्कृत विद्यापीठ के अध्यापक से आकाशवाणी सुरक्षागार्ड की अभद्रता पर विद्वत् महासंघ का आक्रोश
Published On:
इसे भी पढ़ें
मुन्ना अंसारी
नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com












