ब्रेकिंग न्यूज़
Loading latest posts...

पर जुड़े

विज्ञापन हेतु संपर्क करें 7754835841

Kanpur News: केस्को विभाग में भ्रष्टाचार शिकायत पर डीएम ने निस्तारण का आदेश दिया

Published On:

Follow Us

Kanpur News: डीएम साहब के आदेश पर समस्या का समाधान होने पर उपभोक्ताओं ने मीडिया के माध्यम से डीएम साहब को दी बधाई

कानपुर। जनपद कानपुर में जनता दल सेक्युलर पार्टी के नेताओं ने इकट्ठेदार हुसैन रिज़वी समसुज्जुहा मो वसीम उर्फ राजू केस्को विभाग के ख़िलाफ़ गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केस्को विभाग में कोई कार्य बिना सुविघा शुल्क के करा पाना आसान नहीं है जैसे नाम परिवर्तन करना लोड घटाना लोड बढ़ाने नया कनेक्शन बिल संशोधन करने आदि कार्यों को लेकर अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं या हेल्प डेस्क पर जाते हैं तो भी कोई सुनवाई नहीं होती है केस्को विभाग कितना भी दावा करता रहे परंतु सिर्फ दिखावा के अलावा कुछ नहीं है।

अधिकतर उपभोक्ताओं का कहना है कि पूर्व की भांति सब स्टेशन डिविजनों में जो कार्य आसानी से हो जाते थे अब नहीं हो रहे है केस्को विभाग की नई कार्य प्रणाली में उपभोक्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है कहां जाए किस्से कहे कोई सुनने वाला नहीं है ऑनलाइन सिस्टम में भी कार्य नहीं हो रहा है यहां तक कि उपभोक्ता आईजीआरएस पर शिकायत करता है तो केस्को के भ्रष्ट कुछ ऐसे अफसर हैं जो कहते हैं कि आईजीआरएस  नहीं मानता हु जबकि आइजीआरएस की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री के कार्यालय से संबंधित होती है और दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं इसके बाद भी कार्यवाही के नाम पर ज़ीरो बिना जांच पड़ताल की भ्रष्ट अधिकारी कर्मी झूठी मनगढ़ंत रिपोर्ट प्रेषित कर पल्ला झाड़ लेते हैं पार्टी के नेताओं ने नए मीटर कनेक्शन में दो हजार रुपए सुविधा शुल्क खुलेआम मांगे जाते हैं फूल बाग केस्को में बैठे एस डी ओ आर बी दोहरे की पूर्व में तमाम शिकायतों के बाद भी कार्रवाई करना तो दूर नया कनेक्शन की जगह से हटाया तक नहीं गया जे डी एस नेताओं ने कहा की पुरानी व्यवस्था लागू करने के लिए शीघ्र एक प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी महोदय से मिलकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जायेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुन्ना अंसारी

नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।

For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com

Related News

Leave a Comment