करनपुर। उर्सला अस्पताल के बगल में जच्चा बच्चा डफरिन अस्पताल के डॉक्टरों कर्मियो पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी महोदय से जांच कराकर कार्यवाही की मांग किया है
जानकारी के अनुसार रेल बाजार के रहने वाले एहतिशाम खान ने मीडिया को बयान देते हुए बताया कि 1 सितंबर 25 को अपनी पत्नी नगमा खान को डिलीवरी के संबंध में जच्चा बच्चा डफरिन अस्पताल गया था जहां पर पहले तो डॉक्टर ने मरीज को देखने से इनकार कर दिया परंतु मरीज के पति ने बहुत अनुरोध किया तो डॉक्टर ने कहा कि अल्ट्रासाउंड कराकर लाओ अल्ट्रासाउंड करने के बाद डॉक्टर ने कहा कि इमरजेंसी में भरती करो परंतु इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर कर्मियों ने महिला मरीज को एडमिट नहीं किया यह कैसा डाल दिया कि 10 सितंबर को आना मरीज की हालत बिगड़ गई जिससे परेशान होकर उसका पति किसी तरह अपनी पत्नी को लेकर सिटी हॉस्पिटल गया जहां पर बच्ची पैदा हुई बच्ची का ऑक्सीजन की समस्या आने पर पीड़ित ने उर्सला अस्पताल में फोन किया जिस बार डॉक्टर रुचि जैन ने अवकाश पर होने की बात कह कर फोन काट दिया इतना ही नहीं गंभीर हालत में मासूम बच्ची को भी भारती करने से इनकार कर दिया
पीड़ित का आरोप है कि जच्चा बच्चा अस्पताल की लापरवाही के कारण उसकी पत्नी की जान जा सकती थी जिसका जिम्मेदार कौन होता पीड़ित ने कहा कि अधिकतर उर्सला हॉस्पिटल डफरिन के डॉक्टर प्राइवेट क्लीनिक पर प्रैक्टिस करते हैं इसी कारण गरीब मरीज का इलाज करने में आनाकानी जान बुझ कर करते हैं पीड़ित ने कहा कि इसकी शिकायत डीएम साहब कानपुर नगर सीएमओ कानपुर नगर व मुख्यमंत्री से किया है शीघ्र ही कमेटी गठित कराकर जांच की मांग की जाएगी।


















