नई दिल्ली । विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को आंखों की बीमारी ‘ट्रेकोमा’ के उन्मूलन के लिए मान्यता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की जेनेवा 78 वीं बैठक में डब्ल्यूएचओके महानिदेशक डा घेब्रेयस टेड्रोस ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव को ‘ ट्रेकोमा उन्मूलन प्रमाणपत्र’ प्रदान किया। भारत को यह प्रमाण पत्र जन स्वास्थ्य की समस्याओं के निवारण के लिए प्रदान किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि यह प्रमाणपत्र बीमारी उन्मूलन, स्वास्थ्य देखभाल और सबके लिए स्वास्थ्य के सतत् प्रयासों का प्रतीक है।
ट्रेकोमा के उन्मूलन के लिए भारत सम्मानित
Published On:

Ramesh Pandey
मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com