ब्रेकिंग न्यूज़
Loading latest posts...

पर जुड़े

विज्ञापन हेतु संपर्क करें 7754835841

रास्ते का पक्की निर्माण न होने के कारण आने जाने वाले राहगीरों को हो रही है दिक्कत, जिम्मेदार मौन

121
views
2 months ago
Last Updated:

Follow Us

मनीष सहानी जिला संवाददाता महराजगंज नौतनवा-महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जिला महराजगंज के ब्लाक लक्ष्मीपुर तहसील नौतनवा के ग्राम पंचायत मोगलहा टोला छावनी में स्थित रास्ते में जल जमाव होने नाली निर्माण न कराए जाने से ग्रामीणों का आवागमन ठप सा हो गया है।
ग्रामीणों द्वारा एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी महराजगंज को दिया गया और बताया गया कि इसरार के घर से रेहान के घर तक ग्राम सभा छावनी टोले पर 80 कड़ी का रास्ता है गांव के लोगों को आने जाने का मुख्य रास्ता है आज तक उस रास्ते पर कभी भी मिट्टी नहीं डाली गयी है। जिससे रास्ता अवरुद्ध जैसा हो गया है।ग्रामीणों ने बताया की सड़क का विकराल रूप देखकर लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। उक्त ग्राम सभा के लोग रास्ते की मरम्मत को लेकर ब्लाक लक्ष्मीपुर व तहसील नौतनवां में कई बार आवेदन दिया और बार-बार मौके पर ब्लाक व तहसील के कर्मचारीयों द्वारा जांच पड़ताल किया गया परंतु कोई कार्यवाही नही हुई न ही सड़क का निर्माण कार्य कराया गया जिम्मेदारों द्वारा आश्वासन दिया गया। अब देखना यह है की जिला प्रशासन ग्रामीणों की सुधि लेता है कि नही। जिलाधिकारी महराजगंज को प्रार्थना पत्र देते समय
कमरे आलम, सहाबुद्दीन, बेचन, महेन्द्र यादव ,नुरुल्लाह ,महफूज़ आलम ,बकरे आलम, समीम अहमद ,अलाउद्दीन रियाजउद्दीन अहमद रजा आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुन्ना अंसारी

नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।

For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com

Leave a Comment