ब्रेकिंग न्यूज़
Loading latest posts...

Video: थाना रेल बाजार पुलिस की गुंडा गर्दी से बचाए उत्तर प्रदेश सरकार

62
views
3 days ago
Last Updated:

Follow Us

कानपुर। पत्रकार हामिद हुसैन एवं सुत्रों के मुताबिक  थाना रेल बाजार पुलिस के तत्कालीन थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा के  झूठे मुकदमों से लेकर चोरों को पकड़ कर लाखों रुपए लेकर चोरों को छोड़ देने चोरी का माल बेच लेने फर्जी एनकाउंटर करने आदि मामले प्रकाश में आ चुके हैं मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस अधिकारियों से  जांच की मांग की जा चुकी है

आपको बता दें थाना रेल बाजार पुलिस ने खबर चलाने से चिढ़कर दिनांक 2 मई 24 को पीड़िता साहिबा व पत्रकार हामिद के खिलाफ रंगदारी मांगने व रंगदारी ले लेने का झूठा मुकदमा दर्ज किया झूठे मुकदमे की आरटीआई में खुलासा हो गया जिसमें तत्कालीन थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा उप निरीक्षक गौरव शर्मा वादी मुकदमा फुरकान फस गए हैं और भी कई काले कारनामे हो चुके हैं पत्रकार हामिद हुसैन के खिलाफ हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर बनाकर एनकाउंटर कर के हत्या कर देने की दी जा रही धमकी*

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष हामिद हुसैन के खिलाफ थाना प्रभारी रेल बाजार व उप निरीक्षक गौरव शर्मा ने पीड़िता साहिबा के पति से मोटी रकम लेकर फर्जी झूठा मुकदमा रंगदारी का दर्ज किया जिसका खुलासा आरटीआई में हुआ है*
पीड़ित पत्रकार ने मुख्यमंत्री से लेकर संबंधित आला अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की*

दिनांक 11 अप्रैल 2025 रेल बाजार थाने से एक अज्ञात दरोगा पत्रकार हामिद हुसैन के घर आया और धमकी दे गया कि यदि शिकायत वापस नहीं लिया तो हिस्ट्री सीटर गैंगस्टर लगाकर एनकाउंटर कर हत्या कर दी जाएगी इतना ही नहीं किसी भी बदमाश को पकड़ कर उससे झूठा बयान दर्ज कर पत्रकार आरोपी  बनाकर भगोड़ा घोषित करके इनामी बदमाश बनाकर गोली मार कर हत्या कर दिया जाएगा और दिखा दिया जाएगा कि एनकाउंटर में मारा गया*

उपरोक्त संबंध में पत्रकार हामिद हुसैन ने शासन प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर अपनी अपने परिवार की जान माल व इज्जत की सुरक्षा रेल बाजार पुलिस व आरोपी के साथी पुलिसकर्मियों से सुरक्षा की मांग की है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Munna Ansari

नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।

For Feedback - mrjnews.in@gmail.com

Leave a Comment