ब्रेकिंग न्यूज़
Loading latest posts...

स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा जया एकादशी के मौके पर भक्ति गंगा कार्यक्रम का आयोजन

Published On:
Live User: 0

Follow Us

जया एकादशी व्रत के प्रभाव से राजा हरिश्चंद्र ने अपना राज्य एवं परिवार पुनः प्राप्त किया- अंजु देवी

जय एकादशी व्रत का विशेष फल पापों से मुक्ति, सौभाग्य और मोक्ष की प्राप्ति -डी. आनन्द

जया एकादशी व्रत के करने से हजारों गायों के दान करने के समान पुण्य फल प्राप्त होता है -विजेंद्र कुमार मिश्रा

औरंगाबाद- जया एकादशी के पावन अवसर पर थाना क्षेत्र के ब्रह्म स्थान परिसर में भक्ति गंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजेंद्र कुमार मिश्रा, महेंद्र शर्मा एवं संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजु देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। तत्पश्चात डी. आनन्द ने हनुमान चालीसा की प्रस्तुति करके राम भक्त हनुमान के चरणों में अपना भक्ति पुष्प अर्पित किया। विजेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि इस दिन को अजा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। इस व्रत के करने से पापों का नाश होता है, तथा मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। अंजु देवी ने कहा कि राजा हरिश्चंद्र ने इस व्रत के प्रभाव से अपना राज्य एवं परिवार पुनः प्राप्त किया था। भक्त डी. आनंद द्वारा विभिन्न भजनों की प्रस्तुति करके जया एकादशी की महिमा बताई गई। श्री आनंद ने कहा कि इस व्रत का विशेष फल पापों से मुक्ति, सौभाग्य और मोक्ष की प्राप्ति है। इस व्रत के करने से हजारों गायों के दान करने के समान पुण्य फल प्राप्त होता है। मंगलवार होने के चलते यह दिन हनुमान जी को भी प्रिय है। इस अवसर पर कृष्ण भगवान,बजरंगबली एवं शंकर भगवान के कई भजनों  की प्रस्तुति की गई।धार्मिक प्रश्नोत्तरी द्वारा बच्चों को आध्यात्मिक ज्ञान देने की कोशिश की गई। सभी भक्तों ने समवेत स्वर में नाम संकीर्तन किया। महाप्रसाद की व्यवस्था पंडित विजेंद्र कुमार मिश्रा एवं शर्मा फर्नीचर शॉ मिल के प्रबंधक महेंद्र शर्मा द्वारा की गई। इस अवसर पर संतोष राय, अंजू राय , वार्ड प्रतिनिधि  जितेंद्र यादव, दिनेश यादव, मुन्नी देवी, तारकेश्वर चौधरी, पिंटू कुमार, कृष्ण कुमार, बिमला सोनी, गुड्डू यादव, सत्येंद्र यादव,एवं अमित कुमार कैमरामैन की भूमिका सराहनीय रही । नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों का मन मोह लिया । महिलाओं ने पारंपरिक भजनों को प्रस्तुत किया। संचालन संतोष राय ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सत्येंद्र यादव ने किया।  स्वरांजलि सेवा संस्थान के विभिन्न धार्मिक ,आध्यात्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करने हेतु कथा पटकथा लेखक मोहम्मद एम.शफी, वर्ल्ड मीडिया इन्फोटेनमेंट के फाउंडर राजेश कुमार गुप्ता, समाजसेवी नवरत्न प्रसाद, फौजी विद्यासागर राणा, समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, संस्था के वरिष्ठ सदस्य विजय कुमार, नेपाल के धर्मपाल गुरु वशिष्ठ जी महाराज ,पवन भट्टराई एवं संजय कानू के प्रति आभार प्रकट किया गया। संचालन संतोष राय ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन पंडित विजेंद्र कुमार मिश्रा एवं सतेंद्र यादव ने किया। विदित हो कि स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा लावारिस दिव्यांग जनों को दैनिक चलंत दरिद्र नारायण भोज के माध्यम से वर्ष 2012 से भोजन प्रदान किया जाता है। गुमशुदा भूले भटके लोगों को उनके परिजनों से भी मिलवाने की कोशिश की जाती है । हर महीने की पूर्णिमा तिथि को भारत नेपाल सीमा पर संगम तट के पास अवस्थित बेलवा घाट परिसर में नारायणी गंडकी महाआरती  की जाती है। इस विशिष्ट कार्य हेतु संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत आनंद एवं कर्नाटक राज्य प्रभारी महिला समाजसेवी स्वरांजलि सिंह की  प्रशंसा की गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुन्ना अंसारी

नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।

For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com

Related News

Leave a Comment