ब्रेकिंग न्यूज़
Loading latest posts...

Sanam Teri Kasam Re-Release Date Out : सनम तेरी कसम के री रिलीज में बेची 20,000 से ज्यादा एडवांस टिकट

22
views
12 months ago
Last Updated:
Live User: 0

Follow Us

Sanam Teri Kasam Re-Release Date Out: बहुत लंबे समय के बाद रोमांटिक फिल्म ‘ सनम तेरी कसम’ 7 फरवरी को सिनेमा घर में रिलीज होने जा रही है 2016 में रिलीज हुई थी । कहानी ने दर्शकों को खास प्रभावित नहीं किया । इस फिल्म में हर्षवर्धन और पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन ने अभिनय किया था , जो कि मूल रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी हालांकि , पिछले कुछ वर्षों में इस फिल्म ने प्रशंक आधार हासिल कर लिया है । अब इसको देखने के लिए दर्शकों के दिल में बहुत उत्साह है । इसलिए सभी दर्शक एडवांस बुल्किंग कर रहे है ।

Sanam Teri Kasam Re-Release Date Out

Sanam Teri Kasam Re-Release Date
Sanam Teri Kasam Re-Release Date

क्या आप ने सनम तेरी कसम मुवी को देखी है

हां
5
नहीं
1

सिर्फ 12 ही घंटों में, सनम तेरी कसम ने प्रमुख राष्ट्रीय थियेटर श्रंखलाओं में 20,000 टिकट बेचे है । यह फिल्म के लिए शानदार संकेत है । क्यों कि इससे पता चलता है कि प्रशंसक एक बार फिर से इस प्रेम कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक है । फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ कुछ ही घंटे बाकी है ।

उम्मीद है कि ये फिल्म अपने मूल रिलीज के विपरीत बड़ी संख्या में दर्शकों को सिनेमा घरों तक लाएगी । विशेषज्ञों का अनुमान है कि सनम तेरी कसम अपने पहले दिन लगभग 2 करोड़ रुपए की प्रभावशाली शुरूआत करेगी जो कि मूल बॉक्स ऑफिस ओपनिंग केवल 1 करोड़ रुपए से बड़ी सुधार करेगी ।

राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस सप्ताह रिलीज होने वाली है । एडवांस बुकिंग से यह उम्मीद जताई जा सकती है कि यह फिल्म 2 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है, जब यह फिल्म पहली बार रिलीज हुई थी तब फिल्म ने सिर्फ 1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था । बता दे इसी के साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा भी रिलीज होने जा रही है । अब यह ये देखना दिलचस्प होगा की इन दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म बजी मारेगी ।

इसे भी पढ़े Disney Plus Hotstar: उपयोगकर्ताओं की समस्याओं का सामना करते हुए नया मोड़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pratibha Verma

मेरा नाम प्रतिभा वर्मा है । मैं mrjnews.in में मनोरंजन के क्षेत्र में आर्टिकल लिखती हूँ l मै अपने आर्टिकल में बॉलीवुड, सिनेमा जगत, म्यूजिक, टीवी शोज, और वेब सीरिज से जुड़े ताजे अपडेट्स के बारे लिखती हु। मेरा उद्देश्य है की आप लोगो को मनोरंजन जगत से जुड़ी सारी जानकारी देना है । असा करती हु मेरे द्वारा दी गई जरकारी से आप संतुस्ट होंगे धन्यबाद ।

For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com

Leave a Comment