ब्रेकिंग न्यूज़
Loading latest posts...

पर जुड़े

विज्ञापन हेतु संपर्क करें 7754835841

सेंट जोसेफ्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

Published On:

Follow Us

सिसवा बाजार भारत के महान शिक्षाविद ,भारत रत्न सुशोभित राष्ट्रपति  सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन का जन्मदिन’ शिक्षक दिवस’ के रूप सिसवा नगर पालिका के स्थानीय विद्यालय सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बड़े ही धूमधाम के साथ गुरुवार को मनाया गया। 
विद्यालय के चेयरमैन ओ ए० जोसेफ, प्रबंधक विन्सी जोसेफ,प्रधानाचार्य बैजू चेरियन,उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार सिंह ,इंचार्ज मुन्ना पांडे,प्रेमसागर चौबे,टीचर सेक्रेट्री धनंजय मिश्र व अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित करके डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । इसके बाद केक काटकर शिक्षक दिवस के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।  शिक्षक दिवस के इस पावन अवसर  शिक्षकों के सम्मान में विद्यालय के मेधावी छात्र/ छात्राओं ने मनमोहक गीत,भाषण,सामाजिक एकांकी और नृत्य का अदभुत एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयर मैन ओ ए जोसेफ ने कहा कि शिक्षक एक कुम्हार की तरह बच्चों के व्यक्तित्व को गढ़ता है और एक दीपक की तरह जलकर विद्यार्थियों की अज्ञानता का अंधकार दूर करता है। गुरुजनों का सम्मान करने से व्यक्तित्व में निखार आता है क्योंकि गुरु ईश्वर का स्वरूप होता है।विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र ने कहा कि भारत में प्राचीन समय से ही गुरु व शिष्य के अदभुत संबंध की परंपरा चली आ रही है क्योंकि हम कुछ भी कर लें ,जीने का असली सलीका हमें शिक्षक ही सिखाते हैं। सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करतेहै।
इस अवसर पर विद्यालय के राजकुमार सिंह,अनिल पांडे,अवनीश मिश्र, फणींद्र मिश्र,पीयूष त्रिपाठी,पुंडरीक गुप्ता, संतोष वर्मा,प्रदीप रौनियार,सतीश त्रिपाठी, अजीत बारीक ,गंगा दुबे,अमृता पाठक, रवीना,मनीष श्रीवास्तव, तमजिद अली,राधेश्याम, प्रह्लाद प्रसाद,विशाल जायसवाल, भुवाल गुप्ता, मंशा गुप्ता,मनोरमा जायसवाल,अनूप रौनियार ,वर्षा जायसवाल, रंजना त्रिपाठी,पूर्णिमा शाही, प्रिया पाण्डेय ,ओम प्रकाश वर्मा, वीरेंद्र त्रिपाठी ,अशोक प्रजापति संजीव कुमार, संजय गुप्ता ,अशोक पांडे,सिनसी पीटर,ए०बी०वाई० सर,नीतेश श्रीवास्तव, ललितेश गुप्ता,रमा श्रीवास्तव, स्नेहा, सीजा बैजू, मनोरमा,मनोज चौरसिया व शिव चौहान सहित विद्यालय के अधिकांश विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुन्ना अंसारी

नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।

For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com

Related News

Leave a Comment