शितलापुर खेसरहा निचलौल, महराजगंज भारत माता की जय और वंदे मातरम् के गगनभेदी नारों के साथ शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय शितलापुर खेसरहा में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास, गौरव और देशभक्ति के भाव से मनाया गया। यह आयोजन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने और विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की लौ प्रज्वलित करने का एक पावन अवसर बना।शितलापुर खेसरहा के ग्राम प्रधान महेंद्र नाथ पासवान द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के साथ हुआ।

राष्ट्रगान के स्वर ने पूरे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान महेंद्र नाथ पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि यह आज़ादी हमें बहुत त्याग और संघर्ष के बाद मिली है, अतः हम सबको मिलकर अपने राष्ट्र की प्रगति के लिए समर्पित रहना चाहिए। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बसीर अंसारी ने कहा कि आज का दिन हमें केवल उत्सव मनाने के लिए नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को जिम्मेदार नागरिक बनाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित करता है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सह संयोजक खुर्शेद मलिक ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्रीय चरित्र, संस्कृति और एकता का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे शिक्षा, अनुशासन और नैतिकता के माध्यम से देश के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएँ।पूर्व बीडीसी राजदेव पाल ने कहा कि देश की आजादी में हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्म के लोगों का खुन बहा है तब जाके हम सबको आजादी मिली है हम सबको बीर जवानों का बलिदान याद रखना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कुशलता और ऊर्जा के साथ सुदामा सिंह व उमेश चंद और विद्यालय के सभी अध्यापकों ने किया। इस राष्ट्रभक्तिमय अवसर पर विद्यालय के
छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, कविताएँ और नृत्य ने वातावरण में जोश और उमंग भर दी। मनमोहक मार्चपास्ट में बच्चों ने अनुशासन और तालमेल का अद्भुत प्रदर्शन किया। विशेष आकर्षण रहा विद्यार्थियों द्वारा मंचित नाट्य प्रस्तुति, जिसमें पहलगाम हमले की निंदा करते हुए राष्ट्रीय एकता और शांति का संदेश दिया गया। यह प्रस्तुति दर्शकों के हृदय को गहराई से छू गई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य और गणमान्य उपस्थित थे, जिनमें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक जिला मिडिया प्रभारी पत्रकार मुन्ना अन्सारी, धरम गुप्ता, निजामुद्दीन, जितेंद्र कुमार गुप्ता, हरिओम गुप्ता, शमसुद्दीन, गोबिंद पाल,इस्माइल अंसारी, अश्विनी कुमार उर्फ लालू पासवान,मिंटू पाल सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, और सभी ने भारत के गौरव, एकता और अखंडता की रक्षा करने का संकल्प लिया। यह स्वतंत्रता दिवस समारोह न केवल उत्सव का प्रतीक रहा, बल्कि विद्यार्थियों और उपस्थित जनों के हृदय में देशभक्ति की लौ को और प्रज्वलित कर गया।













