शुक्रवार की शाम करीब 5:00 बजे पनियरा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुजूरी मंडल अध्यक्ष देवेंद्र गिरी और अनन्तपुर मोथही ग्राम पंचायत के रायपुर टोला के निवासी गोविंद पासवान शामिल हैं। यह दुर्घटना कौवाठोड़ चौराहे के नजदीक उस समय हुई, जब दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को पनियरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
पनियरा में भीषण सड़क हादसा: भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित 2 गंभीर घायल
Last Updated:
Live User: 0
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com










