नितेश वर्मा उप सम्पादक एम आर जे न्यूज महराजगंज
मथुरा, 16 दिसंबर 2025: यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के कारण भीषण हादसा हुआ है। 8 बसें और 3 कारें टकरा गईं, जिससे आग लग गई। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है और 70 से अधिक घायल हुए हैं।
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्रशासन की सूझबूझ से 1 दर्जन एम्बुलेंस की मदद से 100 से ज्यादा यात्रियों को बचा लिया गया।
जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 0565-2403200 जारी किया है। जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. पंकज कुमार वर्मा के मोबाइल नंबर 9454417583 तथा एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत के मोबाइल नंबर 9454401103 पर संपर्क किया जा सकता है।
Mathura News: मथुरा हादसा – कोहरे का कहर, 13 की मौत, 70 घायल
Published On:
Live User: 0
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com













