अम्बरीष शर्मा राज्य ब्यूरो उत्तर प्रदेश
बागपत।उत्तर प्रदेश के बागपत में शनिवार दोपहर एक मस्जिद की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में रहने वाले मौलाना की पत्नी और दो मासूम बेटियों की निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात पुलिस ने इस वारदात का खुलासा कर दिया। दो नाबालिग छात्रों ने इस कांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है पूछताछ में उन्होंने इस तिहरे हत्याकांड की जो वजह बताई है वो हैरान करने वाली है छात्रों ने मस्जिद के मौलवी से डांट और पिटाई का बदला लेने के लिए ये वारदात की है।आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पढ़ाई ठीक से न करने पर मौलाना पिटाई करता था आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने आला कत्ल बरामद कर लिया है।
बताया जा रहा है कि बागपत के गांगनौली गांव की बड़ी मस्जिद में नमाज पढ़ाने और बच्चों को दीनी तालीम देने वाले मौलाना इब्राहिम मूल रूप से शामली के सुन्ना गांव के रहने वाले हैं वह पत्नी इसराना उम्र लगभग 32 वर्ष और दो बेटियों में पांच वर्षीय सोफिया और दो वर्षीय सुमय्या के साथ मस्जिद परिसर में ही ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में रहते थे शनिवार को मौलाना देवबंद में होने वाले अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। घर पर पत्नी और दोनों बेटियां मौजूद थीं। गांव के काफी बच्चे मस्जिद में तालीम लेने जाते थे ठीक से पढ़ाई न करने पर मौलाना अक्सर दो नाबालिगों की पिटाई कर दिया करते थे शनिवार को भी मौलाना ने एक नाबालिग की पिटाई की थी जिससे नाबालिग क्षुब्ध हो गया था।
बताया जा रहा है कि जैसे ही मौलाना देवबंद के लिए निकले, तो उस नाबालिग ने अपने एक साथी को बुला लिया दोनों ने मिलकर मौलाना की पत्नी और बेटियों की हत्या करने की साजिश रची ओर फिर घर से छुरी और हथौड़ा लेकर आए दोपहर करीब एक बजे दोनों मस्जिद पर पहुंचे उन्होंने कमरे में सो रही मौलाना की पत्नी इसराना, बेटी सुमैय्या और सोफिया पर हमला बोल दिया, छुरी और हथौड़े से वार कर उन्होंने तीनों की हत्या कर दी. एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि हत्यारोपी नाबालिगों में से एक सीसीटीवी कैमरे बंद करता नजर आया था इसके बाद उससे पूछताछ की गई, तो उसने साथी का नाम बताते हुए घटना का खुलासा कर दिया. एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मस्जिद में हुआ था मौलाना की पत्नी और दो मासूम बेटियों का कत्ल, पुलिस ने मामले का किया खुलासा,दो नाबालिग आरोपी गिरफतार
Published On:
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com













