महराजगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तेज स्पीडिंग के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु महाराजगंज फरेंदा राष्ट्रीय राजमार्ग 730 आईटीएम चौकी के पास यातायात पुलिस द्वारा स्पीड रडार गन लगाकर तेज गति से वाहन चलने वाले वाहन चालकों को रोककर जागरूक किया गया कि तेज गति से वहां ना चलाएं और अपने निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाए है तथा नगर क्षेत्र की विभिन्न तिराहों और चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही और नियम विरुद्ध पाए गए वाहन चालकों पर नियमानुसार करवाई की जा रही है
तेज रफ्तार पर लगेगा ब्रेक! महराजगंज पुलिस ने सड़क हादसों को रोकने के लिए कसी कमर
Published On:

दुर्गेश प्रजापति
नमस्कार, मेरा नाम दुर्गेश प्रजापति है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश के महराजगंज क्षेत्र से जुड़ी सत्यनिष्ठ, विश्वसनीय और ताजातरीन खबरें प्रस्तुत करता हूँ। मेरी कोशिश रहती है कि हर खबर को बड़े ध्यान और जिम्मेदारी से तैयार किया जाए। फिर भी, यदि किसी खबर में कोई त्रुटि रह जाती है या आपको कोई सुधार सुझाने योग्य मिले, तो आप बेझिझक मुझसे संपर्क कर सकते हैं।WhatsApp नंबर 8188958567 या 7754835841 के जरिए धन्यवाद
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com