Maharajganj News: महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल तहसील व ब्लाक व थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा शितलापुर खेसरहा के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में सीमा चौकी शितलापुर 22 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

जिसका मुख्य उद्देश्य था वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ इसके अंतर्गत सीम चौकी शितलापुर 22 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने वृक्षारोपण किया तथा वहां मौजूद लोगों से व विद्यालय के छात्र छात्राओं से वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित किया। इस अभियान में एस आई/जीडी हरिलाल, सीटी/जीडी अनुप कुमार यादव, सीटी/जीडी अमरनाथ, सीटी/जीडी अमित कुमार यादव व प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमार व सहायक अध्यापक व छात्र छात्राएं तथा मोहन पाल, मुन्ना अन्सारी,बसीर अंसारी, गोविंद पाल, निजामुद्दीन अंसारी, उमेश चन्द,दिपई पासवान, आदि लोग मौजूद रहे।













