सिसवा बाजार महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई। जहां तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने इस सड़क हादसे को अंजाम दिया, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सिसवा से निचलौल रोड पर स्थित सबया पेट्रोल पंप के पास हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में मोटरसाइकिल सवार 65 वर्षीय राम आसरे चौरसिया व कपिल देव पांडे 70 वर्षीय निवासी चिउटहा घायल हो गए जिससे घायलों को सिसवा सीएचसी ले जाया गया जहां राम आसरे चौरसिया की गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल भेज दिया गया दूसरे कपिल देव पांडे का पैर टूट गया
सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक ने मचाया कहर, दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल
Published On:
Live User: 0
इसे भी पढ़ें
दुर्गेश प्रजापति
नमस्कार, मेरा नाम दुर्गेश प्रजापति है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश के महराजगंज क्षेत्र से जुड़ी सत्यनिष्ठ, विश्वसनीय और ताजातरीन खबरें प्रस्तुत करता हूँ। मेरी कोशिश रहती है कि हर खबर को बड़े ध्यान और जिम्मेदारी से तैयार किया जाए। फिर भी, यदि किसी खबर में कोई त्रुटि रह जाती है या आपको कोई सुधार सुझाने योग्य मिले, तो आप बेझिझक मुझसे संपर्क कर सकते हैं।WhatsApp नंबर 8188958567 या 7754835841 के जरिए धन्यवाद
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com










