ब्रेकिंग न्यूज़
Loading latest posts...

Maharajganj News: पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के अवसर पर जनपद के महालक्ष्मी लॉन में किसान दिवस समारोह का किया गया भव्य आयोजन

8
views
4 weeks ago
Published On:
Live User: 0

Follow Us

अम्बरीष शर्मा राज्य ब्यूरो उत्तर प्रदेश एम आर जे न्यूज महराजगंज

महराजगंज।पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर आज महराजगंज जनपद के महालक्ष्मी लॉन में किसान दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल ने की। इस अवसर पर किसानों,जनप्रतिनिधियों,प्रशासनिक अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल ने कहा कि किसान सम्मान दिवस हमारे अन्नदाताओं के परिश्रम,त्याग और देश के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को सम्मान देने का अवसर है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ किसान हैं,जिनके कठिन परिश्रम से हम सभी का पेट भरता है। सरकार किसानों के कल्याण,उन्नयन और उनकी आय बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है तथा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि किसान भारत की आत्मा हैं। देश के विकास और 140 करोड़ से अधिक लोगों का भरण–पोषण किसानों के श्रम पर निर्भर है। महराजगंज जनपद की पहचान उसके गांवों से है,इसलिए यहां के विकास में कृषि की भूमिका और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। कहा कि किसान दिवस के अवसर पर प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करना कृषि में नवाचार,आधुनिक तकनीक और नए विचारों को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। जिलाधिकारी ने किसानों से आह्वान किया कि वे कृषि को केवल जीविका का साधन न मानकर इसे आय के सशक्त माध्यम के रूप में विकसित करें। इसके लिए जैविक एवं वाणिज्यिक कृषि अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में अग्रसर है, जिसमें कृषि की भूमिका सबसे अहम है। इसी उद्देश्य से फॉर्मर आईडी जैसी पहल की गई है,ताकि किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी एवं प्रभावी ढंग से मिल सके और उनकी आय में वास्तविक वृद्धि हो। उन्होंने ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन लगातार गांवों में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर रहा है। इस क्रम में जिलास्तरीय ग्राम चौपालों का आयोजन कर शासन की योजनाओं को ग्रामीणों तक प्रभावी रूप से पहुंचाया जा रहा है। कृषि को ग्रामीण जीवन की रीढ़ बताते हुए कहा कि इसके उन्नयन के लिए शासन एवं प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी से संकल्प लेने का आह्वान किया कि न तो अपने घर में और न ही आसपास कहीं बाल विवाह होने दिया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बाल विवाह उन्मूलन की शपथ भी दिलाई गई।

कार्यक्रम से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष,जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने किसान दिवस के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया,जिसमें कृषि सहित विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने कृषि संबंधी योजनाओं के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही प्रगतिशील किसानों ने कृषि में नवाचार और उसके लाभों को लेकर अपने अनुभावों को साझा किया। समारोह के दौरान प्रगतिशील किसानों के साथ-साथ कन्या सुमंगला योजना,निराश्रित महिला पेंशन,व्यक्तिगत शौचालय,प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

News Desk

नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।

For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com

Related News

Leave a Comment