ब्रेकिंग न्यूज़
Loading latest posts...

निचलौल ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में आंगनबाड़ी भर्ती को लेकर हुआ बड़ा खेल

Published On:

Follow Us

निचलौल – महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के  निचलौल ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धमउर मटरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती की भर्ती होनी थी जिसमें एक उम्मीदवार नीतू मद्धेशिया अपना फर्जी विधवा सर्टिफिकेट लगाकर मेरिट लिस्ट में वरीयता क्रम में प्रथम स्थान पर कर दिया गया है ।जो की आवेदिका नीतू मद्धेशिया का पहला शादी सुनील मद्धेशिया पुत्र ध्रुव नारायण पता उपरोक्त से 2013 में शादी हुआ तत्पश्चात उसका गवना  2016 में
नीतू मद्धेशिया के दो बच्चे भी है ।नीतू मद्धेशिया के पहले पति सुनील मद्धेशिया का मृत्यु रोड एक्सीडेंट 2020 में  हो गई थी ।नीतू मद्धेशिया अपने पहले पति के घर ही रह रही थी।परंतु नीतू मद्धेशिया का भरन पोषण सही ढंग से ना होने के कारण उनकी दूसरी शादी पिंटू मद्धेशिया पुत्र नरेश मद्धेशिया पता  मटरा धमउर पोस्ट रेंगहियां बाजार थाना निचलौल से हुआ वर्ष 2022 में शिव मंदिर इटहिया में हिंदू रीती रिवाज के अनुसार विवाह  हुआ ।दूसरी शादी होने के बावजूद भी नीतू मद्धेशिया  अपने विधवा सर्टिफिकेट लगाकर फर्जी विधवा बनी इसका साक्ष्य उनका पहले सास ससुर द्वारा कबूला गया तथा पुरोहित का बयान तथा शिव मंदिर का रसीद ,ग्रामप्रधान व सदस्य गण व क्षेत्र पंचायत सदस्य, कुछ सम्मानित जनता द्वारा भी प्रमाणित किया गया है कि नीतू मद्धेशिया शादी शुदा है।जबकि कल दिनांक 24/04/2025 दिन शुक्रवार को पंचायत भवन में ग्राम पंचायत के तमाम सम्मानित व्यक्तियों के समक्ष हुआ जिसमें महिला पुरुष मौजूद रहे।

1000280018
1000280025
1000280028
1000280031
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुन्ना अंसारी

नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।

For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com

Leave a Comment