Maharajganj News: अम्बरीष शर्मा राज्य ब्यूरो उत्तर प्रदेश एम आर जे न्यूज महराजगंज
सिसवा बाजार – महराजगंज उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के कोठीभार थाना क्षेत्र के परसिया गांव में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो जाने से परिजनों एवं ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया । मिली जानकारी के अनुसार परसिया निवासी बबली पत्नी अनिल को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर परिजन उसे सिसवा नगर पालिका परिषद क्षेत्र स्थित एक निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान अचानक उसकी हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए और अस्पताल के बाहर विरोध शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही कोठीभार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू की। बताया जा रहा है कि पुलिस को घटना की जानकारी लगभग सुबह 8:15 बजे मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पहले शांति व्यवस्था बहाल की, जिसके बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण यह दुखद घटना हुई है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज को गंभीर हालत में लाया गया था और डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
Maharajganj News: इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा, लापरवाही का आरोप
Published On:
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com













