मुन्ना अन्सारी सम्पादक एम आर जे न्यूज महराजगंज
निचलौल -महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के मधवलिया रेंज में गुरुवार की शाम मादा तेंदुआ दो शावकों के साथ दिखी, जिसने एक बकरी को अपना शिकार बना लिया। तेंदुए के अचानक दिखाई देने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए खेत छोड़कर भाग खड़े हुए।
मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गन्ने के खेतों सहित आसपास के क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू किया। वन क्षेत्राधिकारी अजीत भास्कर ने बताया कि दोनों शावक सुरक्षित हैं, जबकि मादा तेंदुआ की तलाश जारी है।
ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे खेतों में अकेले न जाएं, बच्चों और मवेशियों पर विशेष नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग को दें। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
Maharajganj News: मधवलिया में तेंदुए का आतंक, किया बकरी का शिकार, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग अलर्ट
Published On:
Live User: 0
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com










