मोहम्मद अजहरुद्दीन संवाददाता एम आर जे न्यूज महराजगंज
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कुड़ियां माता मंदिर से दर्शन पूजा कर लौट रही महिला पर दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में भर्ती कराया गया परन्तु डाक्टरों की टीम ने प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना में घायल महिला की पहचान अन्नू गुप्ता पत्नी राजेश गुप्ता, निवासी सिरौली के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार महिला मंदिर से वापस घर जा रही थी, तभी रास्ते में अचानक बाइक से आए दो युवकों ने उसे रोक लिया और बिना किसी विवाद के अचानक चाकू से हमला कर दिया। हमले में उसके हाथ में गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगों की मददत से महिला को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया गया, जहां उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि हमलावरों में से एक की पहचान विवेक पुत्र गिरिजेश, निवासी बजही के रूप में हुई है, जबकि दूसरा हमलावर अभी भी अज्ञात है। उक्त घटना की सूचना मिलते ही निचलौल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सवाल बनता है कि अपराध खत्म हो गया तो अपराधी कैसे पैदा हो गए कहीं अपराधियों को संजीवनी बूटी पिला कर जिंदा तो नही किया जा रहा। खैर निचलौल पुलिस उक्त मामले की गहनता से जांच में जुटी है।













