Maharajganj News: लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में फेरबदल करते हुए अतरिक्त कार्य प्रभार सौंपा गया है। इस आदेश के तहत तीन जिला सूचना अधिकारियों डीआईओ और पांच अपर जिला सूचन अधिकारियों एडीआईओ को अन्य जनपदों से भी संबद्ध किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है और अधिकारियों को मौजूदा तैनाती के साथ नया कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार
महराजगंज जनपद के लिए भी नये अपर जिला सूचना अधिकारी को संबद्ध किया गया है। अम्बेडकरनगर जिले में अपर जिला सूचना अधिकारी के पद पर तैनात विनय कुमार वर्मा को महराजगंज जनपद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इसके साथ ही राज्य में कुल 8 सूचना अधिकारियों को अन्य जिले का प्रभार सौंपा गया है। सभी का तत्काल कार्यभार ग्रहण कर इसकी सूचना मुख्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है।
आठ जनपदों में हुई नई तैनाती
1. शीलेंद्र शर्मा को आगरा से मथुरा जिले में जिला सूचना अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।
2. प्रशान्त कुमार सुचारी को मथुरा से आगरा जिले में जिला सूचना अधिकारी के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
3. बाबू राम को शाहजहांपुर से मुजफ्फरनगर जिले में जिला सूचना अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।
4. विनय कुमार वर्मा को अम्बेडकरनगर से महाराजगंज जिले में अपर जिला सूचना अधिकारी के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
5. रवीन्द्र सिंह को कानपुर देहात से अम्बेडकरनगर जिले में अपर जिला सूचना अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।
6. सुभाष चन्द्र को उन्नाव से कानपुर देहात जिले में अपर जिला सूचना अधिकारी के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
7. प्रशान्त अवस्थी को सीतापुर से उन्नाव जिले में अपर जिला सूचना अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।
8. अनिल कुमार सिंह को भदोही से कुशीनगर जिले में अपर जिला सूचना अधिकारी के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
Maharajganj News: जिला सूचना विभाग में बड़ा फेरबदल, महराजगंज के नए एडीआईओ बने विनय कुमार वर्मा
Published On:
इसे भी पढ़ें
मुन्ना अंसारी
नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com














