ब्रेकिंग न्यूज़
Loading latest posts...

पर जुड़े

विज्ञापन हेतु संपर्क करें 7754835841

Maharajganj News: जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मतदान स्थलों की आलेख्य सूची पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक

10
views
3 weeks ago
Published On:

Follow Us

नितेश वर्मा उप सम्पादक एम आर जे न्यूज महराजगंज

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची के प्रकाशन के संदर्भ में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज जनपद में मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन किया गया है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता एवं निर्वाचक सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अपेक्षा की गई है कि वे प्रकाशित सूची का गहन अध्ययन कर अपने सुझाव एवं आपत्तियाँ निर्धारित अवधि में प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त सुझावों का परीक्षण कर आवश्यक संशोधन एवं सुधार किए जाएंगे,ताकि मतदेय स्थलों की व्यवस्था पूर्णतः सुव्यवस्थित एवं निष्पक्ष रहे। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रकाशित आलेख्य सूची की एक–एक प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर बल देते हुए कहा कि आयोग का उद्देश्य है कि प्रत्येक मतदाता को मतदान का अवसर सहज,सुरक्षित एवं सुविधाजनक ढंग से प्राप्त हो। इस दिशा में सभी राजनीतिक दलों का सहयोग अपेक्षित है। जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रतिनिधियों से मतदेय स्थलों के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि यदि कोई मतदेय स्थल के रूप में चिन्हित भवन जर्जर हो अथवा आबादी से बहुत दूर हो तो उसके विषय में भी अवगत कराएं ताकि मतदेय स्थल के रूप में उपयुक्त भवन को चिन्हित किया जा सके। साथ ही सभी दलों से अपने बीएलए की सूची भी जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया ताकि निर्वाचन संबंधी समस्त प्रक्रियाओं को पारदर्शी तरीके से पूर्ण किया जा सके।
बैठक में उपजिलाधिकारीगण,जिला सूचना अधिकारी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

News Desk

नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।

For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com

Related News

Leave a Comment