मोहम्मद अजहरुद्दीन तहसील रिपोर्टर निचलौल
Maharajganj News: ठूठीबारी -महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के ठूठीबारी थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा भरवलिया नौका टोला में स्थित शाकिर अली पुत्र मोहर्रम अंसारी का भरवलिया ढाला पर बक्से का दुकान का संचालन किया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक-08/10/2025 की प्राथी की दुकान बन्द था । और दिनांक – 09/10/2025 को समय करीब 6: बजे सुबह में शाकिर अली दुकान पर गया तो देखा कि दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात द्वारा चोरी किया गया है। शाकिर अली के दुकान से करीब 30000/- तीस हजार रूपये का सामान चोरी किया गया है। शाकिर अली के द्वारा चौरी के सम्बन्ध में काफी खोजबीन किया गया लेकिन कही कोई जानकारी नहीं मिला। थक हार कर शाकिर अली द्वारा एक प्रार्थना पत्र थाना कोतवाली ठूठीबारी को देकर कार्यवाही की मांग की है।













