मोहम्मद अजहरुद्दीन तहसील संवाददाता निचलौल एम आर जे न्यूज महराजगंज
महराजगंज।जनपद महराजगंज के विकास खण्ड निचलौल की ग्राम पंचायत अमड़ा उर्फ झुलनीपुर में प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनी गईं और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए मौके पर ही लाभ भी पहुंचाया गया। जिलाधिकारी ने वीबी-जी राम जी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना मनरेगा का विस्तारित स्वरूप है, जिसके अंतर्गत ग्रामीणों को न्यूनतम 125 दिनों का रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल रोजगार देना नहीं,बल्कि स्थायी आजीविका और गांवों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करना है। साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत ₹5 लाख तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा के बारे में भी ग्रामीणों को अवगत कराया।
ग्रीन चौपाल और प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना पर प्रकाश डालते हुए जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण,मानव-वन्यजीव संघर्ष से बचाव तथा सोलर ऊर्जा के माध्यम से बिजली बिल में कमी और अतिरिक्त आय के अवसरों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को बाल विवाह रोकने की शपथ भी दिलाई और इसके दुष्परिणामों से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम स्तर की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा विकास कार्यों में पारदर्शिता के लिए कार्यस्थलों पर सूचना पट्ट अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। चौपाल में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं के आवेदन कराए गए। कार्यक्रम के दौरान 199 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच,4 आयुष्मान कार्ड, 17 सीएम युवा योजना आवेदन,वृद्धावस्था पेंशन के 9 ई-केवाईसी,पात्र गृहस्थी कार्ड में 11 यूनिट वृद्धि सहित अनेक लाभ प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्राम चौपाल का उद्देश्य प्रशासन को सीधे गांवों से जोड़कर जमीनी समस्याओं का समाधान करना है। कार्यक्रम का संचालन परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी ने किया। इस अवसर पर डीएफओ,एसडीएम निचलौल सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।
Maharajganj News: महराजगंज के अमड़ा उर्फ झुलनीपुर में ग्राम चौपाल, जिलाधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
Published On:
Live User: 0
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com










