नितेश वर्मा उप सम्पादक एम आर जे न्यूज महराजगंज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि केवल चालान करना सड़क दुर्घटनाओं का स्थायी समाधान नहीं है। आदतन ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। ड्राइविंग लाइसेंस जब्त करने और वाहन सीज करने की स्पष्ट नियमावली बनाएं।
1 से 31 जनवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह की समीक्षा करते हुए सीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़े मामलों में कठोर कार्रवाई करना जरूरी है, क्योंकि यह सीधे तौर पर लोगों की जान से जुड़ा विषय है। उन्होंने बताया कि इस साल नवंबर तक 46,223 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिनमें 24,776 लोगों की जान गई।
कड़े निर्देश:
– ऐंबुलेंस और स्कूल वाहनों की फिटनेस की जांच जरूर कराएं।
– 300 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा करने वाले बड़े यात्री वाहनों में अनिवार्य रूप से दो चालकों की तैनाती हो।
– सड़क इंजिनियरिंग की कमियां, खराब साइनज, अव्यवस्थित कट, अंधे मोड़ और अनुचित स्पीड ब्रेकर दुर्घटनाओं को बढ़ाते हैं।
– स्टंटबाजी करने वालों पर सख्ती बरतें।
– सड़कों के किनारे किसी भी स्थिति में टेम्पो, बस या रिक्शा स्टैंड न बनें।
– अव्यवस्थित पार्किंग पर सख्त कार्रवाई करें।
सीएम ने कहा कि सड़क हादसे रोकने के लिए संवेदनशीलता के साथ-साथ कठोर निर्णय लेना भी जरूरी है।
Lucknow News: सीएम योगी ने सड़क सुरक्षा पर दिया जोर, कठोर कार्रवाई के निर्देश
Published On:
Live User: 0
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com













