आज के आधुनिक युग में जब हर क्षण को बेहतर बनाना हमारी प्राथमिकता है, तब एक नई SUV कार आपके लिए एक क्रांतिकारी बदलाव लेकर आती है। इस कार का बेहतरीन एयरोडायनामिक डिज़ाइन, प्रीमियम इंटीरियर और अत्याधुनिक तकनीक इसे शहरी जीवन की भीड़ में एक अलग पहचान देती है। चाहे आप शहर की सड़कों पर सहजता से चलना चाहें या ऑफ-रोड रोमांच का अनुभव लेना चाहें, यह SUV शक्तिशाली प्रदर्शन, शानदार सुरक्षा फीचर्स और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव के साथ हर सफ़र को यादगार बना देती है। इसकी आकर्षक लुक और अत्याधुनिक कनेक्टिविटी फीचर्स आपके दैनिक आवागमन में नयी ऊर्जा और उत्साह भर देते हैं।
अगर आप का बजट ₹10लाख है और आप एक बढ़िया ओर शानदार फीचर वालाSUV कार लेने की सोच रहे हो। तो आप के लिए KIA के इस कार से बढ़िया कोई कर नहीं हो सकता है। हाल ही में KIA ने Syros नाम से SUV कार लॉन्च किया है। जो आप के बजट के अंदर एक बढ़िया SUV कार साबित हो सकता है।
KIA Syros की कीमत
KIA Syros की कीमत की बात करे तो इसमें ₹9लाख रुपए से ₹17.80 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) पूरे इंडिया में देखने को मिलते है। Syros पेट्रोल मॉडल की कीमत ₹9 लाख रुपए से ₹16.80 लाख रुपए तक देखने को मिलते है। साथ ही में अगर डीजल मॉडल की कीमत की बात करे तो ₹11 लाख रुपए से ₹17.80लाख रुपए तक देखने को मिलते है।
KIA Syros की वेरिएंट और कलर
KIA Syros के छह अलग अलग वेरिएंट देखने को मिलते है। एचटीके, एचटीके (ओ) एचटीके प्लस, एचटीएक्स प्लस ओर एचटीएक्स प्लस (ओ) में इसका वेरिएंट उपलब्ध है। और अगर KIA Syros में कलर की बात करे तो आप को 8 कलर देखने को मिलते है। फ्रॉस्ट ब्लू, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, इम्पीरियर ब्लू, इंटेंस रेड, प्यूटर ऑलिव, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और ब्लैक पर्ल में देखने को मिल जाते है।
KIA Syros की इंजन
इसमें आप की 998 सीसी से 1493 सीसी तक का इंजन देखने को मिलता है जो KIA Syros को अधिक पावरफुल बनाता है।
KIA Syros की एडवांस फीचर
अगर हम इस KIA Syros के टॉप फीचर की बात करे तो इसमें आप को रियर ऐसी वेंट, पार्किंग सेसंर, सनरुफ, एडवांस इंटरनेट फीचर, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ड्राइव मोड वेंटिलेड सीट, पावर्ड फ्रंट सीटे, अम्बिनेट लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोलर, 360 डिग्री कैमरा, adas
इस कार में आप को 12.3 – इंच का टचस्क्रीन और ड्राइवर डिस्प्ले में 5-इंच का क्लाइमेंट कंट्रोलर डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। और इसमें आप को 8-स्पीकर कार्डन साउंड सिस्टम और फोन चार्जर भी देखने को मिलता है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ जैसे भी फीचर दिए गए है। इस कार में आप को ऑटो ऐसी भी देखने को मिलता है। ओर इस कार में आप को चार तरह के पावर एक्जेस्ट होने वाले ड्राइवर सीट जैसे भी फीचर देखने को मिलते है। इसमें पुश बटन स्टार्ट और स्टॉप, ओर 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग भी देखने को मिलते है।
इसे भी पढ़े TVS Ronin 225: कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी
1 thought on “KIA Syros: नई SUV का खुलासा! दमदार फीचर्स और कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे”