मुन्ना अन्सारी सम्पादक एम आर जे न्यूज महराजगंज
कानपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने कानपुर की मौजूदा कानून व्यवस्था की विस्तृतततं जानकारी दी। ओम बिरला ने उत्तर प्रदेश पुलिस के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की भूमिका की प्रशंसा की
रघुबीर लाल पूर्व में चार वर्षों तक संसद में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत रह चुके हैं और नए संसद भवन के निर्माण के समय सुरक्षा व्यवस्था की अहम जिम्मेदारी भी उन्होंने सफलतापूर्वक निभाई थी। लोकसभा अध्यक्ष ने उस अवधि में उनके द्वारा किए गए कार्यों की भी खुले मंच से प्रशंसा की।
यह कानपुर पुलिस के लिए गौरव का क्षण है, जहां रघुबीर लाल के अनुभव और कार्यकुशलता की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई है।
Kanpur News: कानपुर पुलिस कमिश्नर ने लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात, कानून व्यवस्था की सराहना
Published On:
Live User: 2
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com













