संगठन प्रमुख डा. कुलदीप पाण्डेय ने घोषित किया राष्ट्रीय सलाहकार
मुन्ना अन्सारी सम्पादक एम आर जे न्यूज महराजगंज
गोरखपुर । शिक्षा,पत्रकारिता व समाजसेवा के क्षेत्र मे निरंतर कार्य कर रहें सुनील मणि त्रिपाठी को युवा जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय संगठन में राष्ट्रीय सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति संस्था के संस्थापक पंडित बृजेश पाण्डेय ज्योतिषचार्य के सहमति पर किया। संगठन प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी डा. कुलदीप पाण्डेय ने एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सलाहकार की घोषणा कि। तथा संगठन विस्तार मे त्रिपाठी जी से सहयोग करने व संगठन के कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने की आशा प्रकट किया। नव नियुक्त राष्ट्रीय सलाहकार सुनील मणि त्रिपाठी ने कहा कि संगठन के द्वारा विगत 12 वर्षों में समाज सेवा की अनेको कार्यक्रम संपादित किए गया हैं,जिनमें भयंकर शीत लहर में कंबल व गर्म कपड़ा वितरित करना,गर्मी में चौराहे पर पानी गमछा और छाता की व्यवस्था करना,असहाय निर्धन लोगों में अन्न, कपड़ा वितरित करना व गरीब बच्चों को शिक्षित करना आदि शामिल है। शपथ ग्रहण के दौरान सस्था अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय के साथ दीनानाथ सिंह, रविंद्र सिंह,आकिब अंसारी, अखिलेश मल्ल,रमेश चौधरी,मनोज सिंह आदि की उपस्थिति रही । पदभार ग्रहण करने के पश्चात सुनील मणि त्रिपाठी ने कहा की वह इस दायित्व को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और अपने विचारों से समाज को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर मित्रों में दीना सिंह,डा. शोभित श्रीवास्तव,रत्नेश पाण्डेय,अजय यादव, केके. तिवारी,वेद प्रकाश मिश्रा, मनोज वर्मा,दीप मित्रम,रीति अग्रवाल, रीमा,ख़ुशी मिश्रा आदि लोगों ने शुभकामना भेंट किये ‘
Gorakhpur News: समाजसेवी सुनील मणि त्रिपाठी युवा जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हुए शामिल
Published On:
Live User: 0
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com













