असत्य पर सत्य की विजय का प्रतिक है दिवाली:डॉ. कुलदीप पाण्डेय
गोरखपुर । दीपावली उत्सव को युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष तथा गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी डॉ. कुलदीप पाण्डेय ने अपने आवास राजेंद्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम मे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। इस दौरान ग्रंथों वेदों के अनुसार नियम स्वरूप पूजन कर दीपावली उत्सव का शुभारम्भ किया।
सनातन प्रेमी डॉ. कुलदीप पाण्डेय ने गोकुलधाम मे माँ लक्ष्मी,श्रीगणेश, श्री कुबेर, महाबली हनुमान जी की पूजा अर्चन के साथ जी भगवान श्रीराम जी का दिव्य झांकी भी सजाया। झांकी मे अयोध्या धाम के बालस्वरुप श्री रामलला की प्रतिमा को विराजमान कर विध-विधान पूर्वक तिलक चन्दन व माल्यार्पण कर धूप दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन अर्चन किए।
डॉ. कुलदीप पाण्डेय ने कहा की असत्य पर सत्य की विजय व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है दिवाली पर्व, जिसे हम सभी सनातनी प्रभु श्रीराम जी के लंका विजय कर अयोध्या आने की खुशी मे घी के दीप जलाकर खुशियाँ व्यक्त करते हैं ।
हिंदुत्व व सनातन की रक्षा के लिए गोकुलधाम मे युवा जनकल्याण समिति सभी धार्मिक पर्व व उत्सव का आयोजन करतीं है। जिससे जनमानस मे सत्य सनातन का परचम लहरा सके और बच्चे-बच्चे के अंदर अपने देवी-देवताओं के आस्था के प्रति प्रेरणा मिल सके।
गोकुलधाम मे मना दिवाली उत्सव, प्रभु श्रीराम जी का बना दिव्य झांकी
Published On:
इसे भी पढ़ें
मुन्ना अंसारी
नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com












