सिसवा ब्लॉक के हेवती चौराहे पर आज करमही ग्राम निवासी एवं सिविल कोर्ट महाराजगंज के अधिवक्ता श्री चौधरी सुरेंद्र सिंह के विधिक कार्यालय का शुभ उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य अतिथि, तमाम वादकारी, युवा साथी, किसान एवं बुजुर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित होकर शुभकामनाएं दीं।
कार्यालय का उद्घाटन श्री संजय कुमार पांडेय (पूर्व जिला मंत्री, भाजपा) द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रेम शंकर मिश्रा ने की।
सिविल कोर्ट महाराजगंज के अधिवक्ता श्री चौधरी सुरेंद्र सिंह के विधिक कार्यालय का उद्घाटन
Published On:
इसे भी पढ़ें
दुर्गेश प्रजापति
नमस्कार, मेरा नाम दुर्गेश प्रजापति है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश के महराजगंज क्षेत्र से जुड़ी सत्यनिष्ठ, विश्वसनीय और ताजातरीन खबरें प्रस्तुत करता हूँ। मेरी कोशिश रहती है कि हर खबर को बड़े ध्यान और जिम्मेदारी से तैयार किया जाए। फिर भी, यदि किसी खबर में कोई त्रुटि रह जाती है या आपको कोई सुधार सुझाने योग्य मिले, तो आप बेझिझक मुझसे संपर्क कर सकते हैं।WhatsApp नंबर 8188958567 या 7754835841 के जरिए धन्यवाद
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com














