चौक थानाक्षेत्र के परासखांड़ गांव के निवासियों ने मंगलवार को पूर्व सैनिक मनोज राणा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की है और एक शिकायती पत्र देकर चौक पुलिस पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि 5 अप्रैल को गांव के अमर चौधरी और उनके पुत्र के बीच झगड़ा हो रहा था। प्रमोद नामक एक ग्रामीण ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो अमर चौधरी और उसके पुत्र ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया।ग्रामीणों के एकत्र होने पर अमर चौधरी ने छत से ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिसके बाद ग्रामीणों ने भी विरोध किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया। ग्रामीणों का आरोप है कि इस घटना में गोरखा समाज के कुछ लोग घायल हो गए, जिनके खिलाफ अमर चौधरी की तहरीर पर पुलिस ने फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि इनमें से कई लोग पांच महीने से रोजी-रोटी के लिए बाहर गए हुए हैं।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जब हल्का दरोगा अजय वर्मा मामले की जांच के लिए गांव आए तो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता ने अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। ग्रामीणों ने इस संबंध में 11 अप्रैल को जन सुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है इस दौरान पूर्व सैनिक मनोज राणा,क्षेत्र पंचायत सदस्य सोहन यादव आदि ग्रामीण मौजूद रहे
चौक थाना क्षेत्र के परासखाड़ मे मारपीट की शिकायत लेकर SP कार्यालय पहुंचे पीड़ित
Published On:

इसे भी पढ़ें
महराजगंज न्यूज़
नमस्कार मेरा नाम नितेश वर्मा है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश महराजगंज से जुड़ी खबरे लिखता हु। अगर मेरे द्वारा लिखे गए खबर में कोई त्रुटि होती है। तो आप हमसे संपर्क करके खबर को सुधार करवा सकते है। WhatsApp Number 7754835841 के जरिए धन्यवाद
For Feedback - mrjnews.in@gmail.com