Chhaava मूवी कलेक्शन: रिकॉर्ड तोड़ कमाई का रहस्य

35
views
1 week ago

Follow Us

Chhaava’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका करते हुए शानदार कलेक्शन अर्जित किया है। इस फिल्म की रोचक कहानी, उत्कृष्ट अभिनय और बेहतरीन निर्देशन ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। प्रभावशाली संगीत, आधुनिक तकनीक और अद्वितीय दृश्यों ने इसे हिट बना दिया है। समीक्षकों और प्रशंसकों द्वारा सराही गई इस फिल्म की कलेक्शन रिपोर्ट दर्शाती है कि ‘Chhaava’ मनोरंजन के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित कर रही है, अवश्य ही।

आप को किस टाइप का मूवी देखना पसंद हैं

क्राइम थ्रिलर
2
कॉमेडी
4

chhaava movie collection

फिल्म छावा 14 फरवरी को स्क्रीन पर आई थी और रिलीज होने के बाद छावा मूवी जो छत्रपति संभा जी के जीवनी पर बनी मूवी है। जो बॉक्स ऑफिस में अपना दबदबा बना लिया है। छावा मूवी में मेन किरदार विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना है। जो लोगों को बहुत पसंद आ रही है।

मैडॉक फिल्म ने एक पोस्ट शेयर कर बताया है। कि छावा मूवी का पहले दिन का कमाई ₹33.1 करोड़ रुपए है। यह मुवी रिलीज हुई थी वेलेंटाइन डे पर जो बहुत ही बढ़िया रिस्पॉस मिला है इस फिल्म को। इससे पहले रणवीर सिंह और आलिया भट्टी का फिल्म गली बॉय जो वेलेंटाइन डे पर आया था उसके पहले दिन ₹19.40 करोड़ रुपयों कमाए थे। जिसको रिकॉर्ड को छावा मूवी ने बड़े नंबर से इसे तोड़ कर एक नया रिकॉर्ड बनाया हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फिल्म के समीक्षकों ने पहले ही अनुमान लगा लिया था कि छावा मुवी शनिवार को बढ़िया प्रदर्शन करता दिखाई देगा। सैनिलक की रिपोर्ट के अनुसार छावा ने शनिवार को ₹36.5 करोड़ रुपए की बेहतरीन कमाई की है। इसके चलते फिल्म का सिर्फ दो दिन का कलेक्शन ₹69 करोड़ रुपए पहुंच गया है। रविवार को छावा मूवी ने ₹48.5 करोड़ रुपए की कमाई किया है। छावा मूवी ने सिर्फ तीन दिन में ₹100 करोड़ रुपयों के मार्क को पर करके 2025 की पहली मुवी बन चुका है। जिसने सिर्फ तीन दिन में ₹116 करोड़ की कमाई कर चुका है। छावा मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹164.75 करोड़ कर लिया है।

छावा मूवी का कमाई बढ़ते ही जा रहा है। जो विक्की कौशल के करियर का यह पहला सुपर हिट मूवी बन चुका है जिसमें विक्की कौशल लीड रोल में है। आगे हम आप को छावा मूवी के कमाई का अपडेट देते रहेंगे हमारे साथ बने रहिए

Pratibha Verma

मेरा नाम प्रतिभा वर्मा है । मैं mrjnews.in में मनोरंजन के क्षेत्र में आर्टिकल लिखती हूँ l मै अपने आर्टिकल में बॉलीवुड, सिनेमा जगत, म्यूजिक, टीवी शोज, और वेब सीरिज से जुड़े ताजे अपडेट्स के बारे लिखती हु। मेरा उद्देश्य है की आप लोगो को मनोरंजन जगत से जुड़ी सारी जानकारी देना है । असा करती हु मेरे द्वारा दी गई जरकारी से आप संतुस्ट होंगे धन्यबाद ।

For Feedback - mrjnews.in@gmail.com

Leave a Comment