रविवार दोपहर 3:00 बजे श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बैजौली में शनिवार रात एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब एक व्यक्ति ने अपनी ही भतीजी पर हमला कर दिया।परिजनों के अनुसार, घर में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। मामला बढ़ता देख आरोपी का भाई और उसकी 15 वर्षीय भतीजी मरियम बीच-बचाव करने पहुंचे। इसी दौरान आरोपी अहसान ने आपा खो दिया और गुस्से में कांटेदार चमच से मरियम के पेट पर हमला कर दिया। हमले में मरियम गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, परतावल में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है। इस घटना में आरोपी की पत्नी को भी हाथ में चोट आई है।सूचना मिलते ही श्यामदेउरवा थाना प्रभारी देर रात ही अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया इस संबंध में दोपहर 3:00 बजे श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
बैजौली में पारिवारिक विवाद के दौरान किशोरी पर हमला,गंभीर रूप से घायल
Published On:
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com













