महराजगंज लाखों की लागत से बना घाट बना ‘जलजमाव स्थल’
जनपद के निचलौल ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा बोदना के सिवान स्थित दुमोहान घाट पर सपा सरकार में लाखों रुपये की लागत से एक भव्य अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया गया था। इसका उद्देश्य था कि क्षेत्र के दर्जनों गांवों – जैसे लोहरौली, कटखोर, करदह, मैरी, बकुलडीहा, सुकरहर, बोदना आदि – के लोगों को अंतिम संस्कार के लिए एक व्यवस्थित, सम्मानजनक और सुरक्षित स्थान मिल सके।
लेकिन निर्माण के करीब एक दशक बीत जाने के बाद भी उस स्थान तक जाने के लिए पक्की सड़क तक नहीं बनाई गई। हर साल बरसात के मौसम में पूरी सड़क जलमग्न हो जाती है और कीचड़ से लथपथ रास्ता किसी दलदल का रूप ले लेता है। ऐसी स्थिति में परिजनों को शव लेकर वहां तक पहुंचना बेहद कठिन हो जाता है। कई बार लोगों को कंधे पर शव लेकर घंटों संघर्ष करना पड़ता है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि यह भूमि पहले से ही श्मशान घाट के रूप में चिन्हित रही है और वर्षों से वहां दाह संस्कार होते आ रहे हैं। अंत्येष्टि स्थल बन जाने से थोड़ी सुविधा मिली जरूर, परंतु सड़क के अभाव में वह भी व्यर्थ साबित हो रही है।
ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि सरकारें आती जाती रहीं, जनप्रतिनिधि वोट मांगने हर दरवाजे पर आए, लेकिन किसी ने भी इस बुनियादी आवश्यकता की ओर ध्यान नहीं दिया। अब ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब पक्की सड़क निर्माण की मांग की है ताकि कम से कम अंतिम विदाई के समय अपनों को सम्मानपूर्वक विदा किया जा सके। “जीवन में जितनी जरूरी सड़क है, मृत्यु के बाद की यात्रा के लिए भी उतनी ही जरूरी है।” क्या अब भी जागेगा प्रशासन?
लाखों की लागत से बने दर्जनों गांवों के लिए बना अंत्येष्टि स्थल,जाने का रास्ता ही नही
Published On:

मुन्ना अंसारी
नमस्कार, मेरा नाम मुन्ना अंसारी है। मैं mrjnews.in पर उत्तर प्रदेश से जुड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण खबरों को निष्पक्ष और सटीक तरीके से प्रस्तुत करता हूँ। मेरी लेखनी में तथ्यात्मक पुष्टि और गहन अनुसंधान का विशेष ध्यान रहता है। अगर किसी खबर में कोई त्रुटि हो, तो कृपया WhatsApp नंबर 9919583418 या 7754835841 पर संपर्क करें।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com
Solid article! Bankroll management is key in tournaments, mirroring how quickly things can change on platforms like phwin777 link. Fast access & deposits matter when you sense a good table! Definitely agree about adapting to different stack sizes.