पनियरा विधानसभा क्षेत्र के परतावल ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा अंध्या के अंध्या मंदिर प्रांगण में, “शक्ति वाटिका” आस्था एवं हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत बांकी रेंज, गोरखपुर प्रभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह ने रेंजर जगदम्बा पाठक के साथ फलदार एवं छायादार बीस पौधे रोपित कर शक्ति वाटिका-आस्था एवं हरियाली की स्थापना की।
मंदिर प्रांगण के शक्ति वाटिका में निर्भय सिंह के साथ वहां उपस्थित सभी लोगों ने एक एक पौधा लगाया और उस पौधे का जिम्मेदारी लिया।
निर्भय सिंह ने बताया प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप पुरे प्रदेश में धार्मिक स्थलों के पास शक्ति वाटिका-आस्था एवं हरियाली की स्थापना अभियान एक अप्रैल से सात अप्रैल तक चलाया जाएगा। वन विभाग की टीम की सराहना करते हुए निर्भय सिंह ने कहा कि,
वन विभाग द्वारा आयोजित बहुत ही सुन्दर कार्यक्रम है। वृक्षों से ही खुशहाल जीवन की कल्पना की जा सकती है। इस दौरान
मण्डल अध्यक्ष उमेश प्रजापति, अर्जुन सिंह, रेंजर बाकी जगदम्बा पाठक, फॉरेस्टर मनीष तिवारी, ग्राम प्रधान संजय कन्नौजिया, नरसिंह, दिलीप जायसवाल, सोनू सिंह, जय सिंह, अजित त्रिपाठी, सिद्धान्त, दौलत सिंह, उदय भान सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा नेता सलाउद्दीन खान, उमर आलम, बलराम उपाध्याय, अश्वनी मल्ल, विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव, संतोष शर्मा, कृष्णमुरारी सिंह आदि मौजूद रहे
अंध्या मंदिर प्रांगण में शक्ति वाटिका आस्था एवं हरियाली कार्यक्रम के तहत पूर्व ब्लॉक प्रमुख और रेंजर ने किया वृक्षारोपण
Last Updated:
Live User: 0
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com










