कुरुक्षेत्र हादसे के पीड़ित परिवारों को दिए 50-50 हजार के चेक
अम्बरीष शर्मा राज्य ब्यूरो उत्तर प्रदेश यम आर जे न्यूज महराजगंज
सहारनपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक आशु मलिक के नेतृत्व में गांव शेखपुरा पहुंचा, प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुए हादसे में जान गंवाने वाले युवकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने मृतकों के आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवारों से संवेदना व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2025 में गांव शेखपुरा निवासी चार युवक ठेकेदार नूर अहमद के साथ कुरुक्षेत्र में रंग-रोगन का कार्य करने गए थे। सभी एक होटल में ठहरे हुए थे, जहां अत्यधिक ठंड के कारण कमरे में अंगीठी जलाने से बनी जहरीली गैस के चलते उनकी मृत्यु हो गई थी। मृतकों में नूर, मदनलाल, रोशन लाल और सोनू शामिल थे, जबकि एक अन्य मृतक राजकुमार काजीपुरा का निवासी था।
इस अवसर पर विधायक आशु मलिक ने कहा कि समाजवादी पार्टी बिना किसी भेदभाव के पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। यह घटना अत्यंत दुखद है और जिन परिवारों पर यह असामयिक विपत्ति आई है, पार्टी उनकी हर संभव मदद करेगी।
इस मौके पर विधायक उमर अली खान ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं परिवार की पूरी व्यवस्था को झकझोर देती हैं। समाजवादी पार्टी ऐसे संकट के समय पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और आगे भी सहयोग करती रहेगी।
जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि समाजवादी पार्टी हर वर्ग के सुख-दुख में शामिल होती है और इसी क्रम में पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। सभी नेताओं ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
इसके अलावा बलियाखेड़ा क्षेत्र के गांव बाबरी में मृतक सुभाष यादव के परिजनों को भी 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का चेक दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल में विधायक उमर अली खान, जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद, पूर्व मंत्री विनोद तेजियां, प्रदेश सचिव माहिर राणा, पूर्व मंत्री लियाकत अली एडवोकेट, जिला महासचिव जितेंद्र कुमार, महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी, मांगेराम कश्यप, कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी, चौधरी अब्दुल गफूर, फरहाद आलम, मुस्तकीम राणा, रतन यादव, सुदेश गुर्जर, काशिफ अली, शाहिद मंसूरी, अनीश, विधायक प्रतिनिधि हैदर मुखिया सहित अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
Saharanpur News: अखिलेश यादव के निर्देश पर पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल
Published On:
Live User: 0
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com













