योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी महराजगंज को दिया प्रशस्ति पत्र
नितेश वर्मा उप सम्पादक एम आर जे न्यूज महराजगंज

महराजगंज, 21 दिसंबर 2025: लखनऊ में आयोजित युवा सहकार सम्मेलन 2025 में महराजगंज को एम-पैक्स सदस्यता महाभियान 2025 में शानदार उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया ।
महराजगंज ने प्रदेश में सर्वाधिक 1.22 लाख नए सदस्य जोड़कर रिकॉर्ड बनाया, जिसमें 28 हजार किसानों को ऑनलाइन सदस्य बनाया गया। इस अभियान का उद्देश्य किसानों को बी-पैक्स (बहु-उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति) के सदस्यता से जोड़ना था ।
जिलाधिकारी ने सहकारिता विभाग की टीम को बधाई देते हुए कहा कि एम-पैक्स सदस्यता महाभियान 2025 जनपद एम-पैक्स सदस्यता महाभियान के क्रियान्वयन में जिला सहकारिता आंदोलन के सुदृढ़ीकरण का मॉडल बनकर उभरा है। एआर कोऑपरेटिव सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि समिति के सदस्य बनाने का उद्देश्य किसानों को संस्थागत ऋण, खाद-बीज, उर्वरक, कृषि यंत्र, विपणन तथा विभाग संबंधी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है।
इस उपलब्धि से महराजगंज का मॉडल प्रदेश के अन्य जिलों के लिए प्रेरणा बनेगा।










