मोहम्मद अजहरुद्दीन तहसील संवाददाता निचलौल एम आर जे न्यूज महराजगंज
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के थाना कोतवाली ठूठीबारी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा नौनिया उर्फ नेटूआहिया में दिनाँक-22-11-2025 दिन शनिवार की दोपहर में खेत की जुताई के दौरान रोटावेटर की चपेट में आने से 14 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, नौनिया निवासी अमरीश उर्फ मुनीब का 14 वर्षीय पुत्र गिरजेश गांव में चल रहे ट्रैक्टर के साथ खेत की जुताई कराने गया था। जुताई के दौरान अचानक तेज झटका लगने से वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और पीछे लगे रोटावेटर में फंस गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी
गिरजेश सरदार बल्लभ भाई पटेल विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र था। घर में उसकी एक बड़ी बहन प्रीति प्रजापति (16) है। परिवार का इकलौता बेटा होने के कारण हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव में हुई इस हृदयविदारक दर्दनाक घटना ने सभी के दिलों को अंदर तक झकझोर दिया है।
Maharajganj News: खेत की जुताई में रोटावेटर की चपेट में आने से 14 वर्षीय छात्र की मौत
Published On:
इसे भी पढ़ें
News Desk
नमस्कार, MRJNews.in पर आप का स्वागत है। हमारा उदेस्य है आप को उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले से जुड़ी ताज़ा खबरें प्रदान करना है, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें। अगर हमारे द्वारा दिए गए खबर में कोई त्रुटि होती है तो आप हमसे बेझिझक संपर्क कर सकते है Whatsapp 7754835841 के जरिए धन्यवाद।
For Feedback - ask.mrjnews.in@gmail.com














